ताजा खबरराष्ट्रीय

कुछ तूफानी करने से पहले ही Spiderman को पकड़कर ले गई पुलिस, बिलासपुर रेलवे स्टेशन का VIDEO Viral

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। यहां पुलिस ने एक स्पाइडरमैन को पकड़ लिया। दरअसल, रील्स बनाने के लिए एक युवक स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर रेलवे स्टेशन पहुंचा था। वह प्लेटफार्म की रेलिंग पर बैठकर लोगों का ध्यान खींच रहा था, तभी वहां RPF की टीम पहुंच गई और उसे पकड़कर अपने साथ ले गई। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, युवक यू-ट्यूबर है और टीआरपी बढ़ाने के लिए वह स्पाइडरमैन बनकर वीडियो बनाने आया था।

वीडियो बनाने से पहले RPF ने पकड़ा

मामला बिलासपुर रेलवे स्टेशन का है, जहां एक युवक स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर वीडियो और रील बनाने के लिए आया था। इससे पहले कि वह वीडियो बना पाता उसे RPF के जवानों ने पकड़ लिया। जब युवक स्पाइडरमैन बनकर रेलिंग पर बैठा था, तो उसे देखकर बच्चे भी खुशी से चिल्ला रहे थे। युवक ने पूछताछ में बताया कि, वह सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है और स्पाइडरमैन के रूप में पब्लिसिटी हासिल करना चाहता था। इसलिए वह इस अवतार में वहां पहुंचा था। वह रील्स बनाने के लिए प्लेटफार्म के अंदर जाने की फिराक में था।

प्लेटफार्म पर नहीं बना सकते रील्स

RPF के मुताबिक, युवक का यूट्यूब पर चैनल है। वह टीआरपी बढ़ाने के लिए एक प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया। रेल प्रशासन ने स्टेशन या फिर ट्रेन में रील बनाने पर बैन लगा दिया है। इसी वजह से है जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया।

जिसके बाद उसके चेहरे से मास्क को हटवाया गया। युवक ने बताया कि, वह बिलासपुर के मध्यनगरी चौक के पास रहता है और रील्स बनाने के यहां आया था। उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगी, जिसके बाद उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें- तिरुपति लड्डू कॉन्ट्रोवर्सी : विवाद पर किसने क्या बोला, पढ़िए वेद-पुराणों में क्या है प्रसाद का महत्व

संबंधित खबरें...

Back to top button