
जबलपुर। जबलपुर-कटनी रेल खंड के खितौला रेलवे फाटक पर देर रात हादसा हो गया। सिहोरा में बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेल-ट्रैक पर गिट्टी डालने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर कटनी रेल खंड के खितौला रेलवे फाटक पर हादसा हुआ है। बता दें कि रेलवे ट्रैक पर गिट्टी धंसने से डाउन ट्रैक पर गिट्टी डालने का काम चल रहा था। इस दौरान 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस की चपेट में मजदूर आ गए।
इस दौरान बसंत लोधी (28), जौहर पटेल (60) निवासी ग्राम नानचांद थाना रैपुरा जिला पन्ना की मौत हो गई। वहीं अनंत राम लोधी (20), मुकेश लोधी (20), योगेंद्र लोधी (25) को गंभीर अवस्था में सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खितौला पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
भारी बारिश के कारण बह गई थी ट्रैक की गिट्टी
जबलपुर और आसपास के अंचल में लगातार हो रही बारिश के चलते जबलपुर-कटनी रेल खंड के खितौला फाटक के समीप ट्रैक की गिट्टी बह गई थी। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित हुआ था। रेलवे ने आनन-फानन में डाउन ट्रैक पर यातायात को सुचारु रखने के लिए मजदूरों को काम पर लगाया हुआ था। अंधेरी रात के साथ ही भारी बारिश होने के कारण यह हादसा होने की संभावना रेलवे अधिकारियों ने जताई है।
#जबलपुर : सिहोरा में #बिलासपुर_इंदौर_नर्मदा_एक्सप्रेस की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत, तीन घायल, जबलपुर कटनी रेल खंड के खितौला रेलवे फाटक पर देर रात की घटना, रेल-ट्रैक पर गिट्टी डालने के दौरान हुआ हादसा, देखें #VIDEO @jabalpurdm @drmjabalpur @RailMinIndia @wc_railway… pic.twitter.com/zRtwBnO72o
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 4, 2023
ये भी पढ़ें- VIDEO : भिंड में अनियंत्रित होकर बस पलटी, महिला-बच्चे सहित 15 लोग घायल