
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महिला से चेन लूटने का मामला सामने आया है। शहर में दो बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला को अपना निशाना बनाया और गले पर झपट्टा मारकर चेन लेकर भाग निकले। महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे। घटना के बाद पुलिस के पास इन बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।
क्या है मामला ?
घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है, यहां महिला अकेली पैदल जा रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश सवार होकर पीछे से आए, महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन खींचकर भाग निकले। महिला ने शोर मचाया और उनका पीछा भी किया लेकिन वह तेजी से बाइक लेकर भागे निकल। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें दोनों बदमाश नजर आ रहे हैं। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।
#इंदौर : बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही #महिला को अपना निशाना बनाया, गले पर झपट्टा मारकर #चेन लेकर हुए फरार। देखें #Video@MPPoliceDeptt #Woman #Chain #MPNews #CCTV #PeoplesUpdate pic.twitter.com/i3uTzpzVSY
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 3, 2023