गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Apple को बड़ा झटका, यूरोप में एक ही चार्जर से सब डिवाइस होंगे चार्ज; 2024 तक देना होगा एंड्रायड फोन जैसा ही चार्जिंग पोर्ट!

यूरोप में जल्द ही सभी तरह के स्मार्टफोन व टेबलेट के लिए एक जैसा चार्जर मिलेगा। माना जा रहा है कि कानून बना तो साल 2024 के आखिर तक सभी डिवाइस यूएसबी सी-टाइप चार्जर से चार्ज होंगे। इससे स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल को बड़ा झटका लगा है।

दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा…

यूरोपीय यूनियन के देशों और लॉमेकर्स में मंगलवार को इस बात पर सहमति बनी है कि मोबाइल फोन, टैबलेट्स और कैमरे का मोबाइल चार्जिंग पोर्ट एक ही होगा। ऐसा होने के बाद Apple सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली सभी कंपनियों को 2024 तक यूरोप में बेचे जाने वाले iPhones पर कनेक्टर बदलना होगा। यह दुनिया में पहली बार है कि कंपनी अपने डिवाइस में कौन सा चार्जिंग पोर्ट लगाए, आधिकारिक आदेश से तय होगा।

ग्राहकों के बचेंगे पैसे… इलेक्ट्रॉनिक कचरा भी होगा कम

यूरोपीय यूनियन का मानना है कि इससे ग्राहकों को आसानी होगी, उनके पैसे बचेंगे और देश में इलेक्ट्रॉनिक कचरा भी कम करने में मदद मिलेगी।

यूरोपीय संघ का मानना है कि, इस सौदे से करीब 45 करोड़ नागरिकों को एक जैसे चार्जर मिलेंगे तो करीब 11 हजार टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम होगा। इसके साथ ही यूजर्स को लगभग 250 मिलियन यूरो (लगभग 21,740 करोड़ रुपए) की बचत होगी।’

इस समय एपल का लाइटनिंग, माइक्रो यूएसबी व यूएसबी सी-टाइप चार्जर उपयोग हो रहे हैं। इनमें यूएसबी सी-टाइप को सबके लिए सुलभ और तेज मानते हुए अपनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Instagram पर आया शानदार अपडेट… अब क्रिएटर्स बना सकेंगे 90 सेकेंड लंबी Reels, कई नए फीचर्स हुए Add

एपल को झटका… इसलिए आपत्ति

इसे एपल कंपनी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वह अपने डिवाइस के चार्जर बाकियों से न केवल अलग रखता है, बल्कि कीमत भी ऊंची होती है। दरअसल Apple सालों से अपने iPhones, iPads, AirPods और कई दूसरी एसेसरीज के लिए अपने लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करता आया है। ऐसे में EU का ये फैसला Apple के लिए चुनौतियों से भरा होगा।

Apple ने यूरोप के इस कदम के विरोध में कहा कि इससे इनोवेशन की रफ्तार धीमी होगी। और ई-वेस्ट घटने के बजाय बढ़ेगा।

2019 की एक स्टडी के मुताबिक, साल 2018 में मोबाइल फोन के साथ बेचे जाने गए चार्जर्स में से आधे में यूएसबी माइक्रो-बी कनेक्टर था, जबकि 29% में यूएसबी-सी कनेक्टर और 21% लाइटनिंग कनेक्टर था।

ये भी पढ़ें- Apple के एक युग का अंत! 20 साल बाद अब बंद हो रहा है आइकॉनिक म्यूजिक डिवाइस iPod

संबंधित खबरें...

Back to top button