
विदिशा। 12वीं का पेपर देने जा रहे स्टूडेंट की बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई। जबकि, अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ये हादसा जिले की नटेरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पमरिया के पास हुआ है।
ये हादसा जिले की नटेरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पमरिया के पास हुआ है। सभी ग्राम नानकपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
पेपर देने निकले थे 4 स्टूडेंट्स
पुलिस ने अनुसार, नानकपुर रामपुरा गांव निवासी 4 छात्र सौरव, मंगल, घनश्याम और अरविंद का मंगलवार को 12वीं का पेपर था। बाइक से ये चारों छात्र पेपर देने के लिए सेउ गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई।
रास्ते में हुई दो की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए तत्काल नटेरन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। रास्ते में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, अन्य गंभीर रूप से घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।