राष्ट्रीय

Purnia Road Accident: सिलीगुड़ी से जम्मू कश्मीर जा रहा ट्रक पलटा, 8 मजदूरों की मौत

बिहार के पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां 16 मजदूरों को जम्मू-कश्मीर ले जा रहा ट्रक पलट गया। हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर जा रहा था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

लोहे के पाइप के नीचे दबने से हुई मौत

हादसा सोमवार सुबह साढ़े 3 बजे जलालगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में काली मंदिर के पास हुआ है। सभी मजदूर त्रिपुरा से ट्रक में बोरिंग का पाइप लेकर जम्मू कश्मीर जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर NH-57 पर पलट गया। हादसे के वक्त सभी मजदूर उसमें लदे लोहे के पाइप पर सो रहे थे। जिसकी वजह से मजदूर इन पाइपों के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुबह-सुबह ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। सभी मजदूर राजस्थान के उदयपुर के खैरवाड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button