
छपरा। बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हो गया। ईश्वरपुर मेले में आर्केस्ट्रा के दौरान अचानक छज्जा गिर गया। इस दौरान 100 से ज्यादा लोग एक साथ उसके ऊपर खड़े हुए थे। जानकारी के मुताबिक, गांव में मंगलवार देर रात महावीरी जुलूस निकाला जा रहा था। तभी अचानक यह हादसा हो गया। घटना के बाद भगदड़ मच गई।
ईश्वरपुर मेले से सामने आया VIDEO
महावीरी अखाड़ा में मंगलवार (3 सितंबर) रात यह हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों की संख्या में लोग आर्केस्ट्रा देख रहे थे और अचानक एक घर का छज्जा गिर गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छज्जा गिरने से उसके ऊपर खड़े लोग नीचे गिर गए। कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इन 3 जिलों में होता है महावीरी मेले का आयोजन
हर साल महावीरी मेले का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इसमें झंडा जुलूस निकाला जाता है। इस वर्ष कई आर्केस्ट्रा ग्रुप्स को भी बुलाया गया था। महावीरी मेला मुख्य रूप से पश्चिमी बिहार के 3 जिलों सारण, सीवान और गोपालगंज में आयोजित किया जाता है। बता दें कि इसकी शुरुआत साल 1923 के आसपास हुई थी।
ये भी पढ़ें- 2 महीने पहले हुई लव मैरिज… फिर पति-पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान, जानें ऐसा क्या हुआ जो दंपति ने कर लिया सुसाइड