ताजा खबरराष्ट्रीय

Bihar Flood News : पीड़ितों की मदद करने पहुंचा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, ब्लेड टूटा… पानी में लैंडिंग करानी पड़ी

बिहार, मुजफ्फरपुर। बिहार इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ प्रभावित मुजफ्फरपुर में राहत सामग्री पहुंचाने गया वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर में तीन वायुसेना के अधिकारी भी सवार थे। बताया जा रहा है कि ब्लेड टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और तत्परता के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।

ब्लेड टूटने के कारण पानी में उतारा गया हेलिकॉप्टर

आईएएफ अधिकारी ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स का यह उन्नत हेलिकॉप्टर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि ब्लेड टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, हादसे की इकलौती यही एक वजह रही, इसकी पुष्टि होनी बाकी है। हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग के बाद स्थानीय लोगों की मदद से, उसमें सवार वायुसेना के तीन अधिकारियों को नाव की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

दरभंगा यूनिट से रवाना हुई टीम

इस घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा एयरबेस यूनिट से अधिकारियों की एक टीम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई है। टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी। जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि किन कमियों और किसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ।

बिहार में बाढ़ से भारी तबाही

इन दिनों बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। नेपाल में भारी बारिश का खामियाजा लगभग हर साल बिहार को भुगतना पड़ता है। इस साल भी बाढ़ की वही स्थिति बरकरार है। नेपाल में भारी बारिश और उसके बाद कोसी, गंडक और गंगा नदियों में बाढ़ के चलते बिहार के कई जिलों में भारी तबाही मची हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button