
बिहार। अमूमन सांप को देखकर लोग डर जाते हैं, लेकिन बिहार के गया में तो गजब ही हो गया। यहां एक साल के बच्चे ने तीन फीट लंबे सांप को खिलौना समझकर चबा डाला। हुआ यूं कि जब वह खेल रहा था, तभी एक सांप रेंगता हुआ उसके पास पहुंचा था। बच्चे को सांप चबात देख परिजन फौरन उसे लेकर नजदीकी अस्पताल गए। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत देखते फौरन जांच शुरू की। बच्चा स्वस्थ्य है, जबकि सांप मर गया।
गया में खिलौना समझकर चबाया सांप
दरअसल खेलने के दौरान तीन फीट काले सांप को एक बच्चे रियांश ने कोई खिलौना समझकर चबा लिया। बच्चे को ऐसा करते देख घर वालों की जान हलक में आ गई। वो फौरन दौड़कर बच्चे के पास गए और सांप को उसके मुंह से निकालकर फेंक दिया। तब तक सांप मर चुका था। परिजनों को शक था कि सांप जहरीला भी हो सकता है, इसलिए वो फौरन बच्चे को लेकर पास के अस्पताल में गए।
सांप चबाने वाला रियांश है पूरी तरह स्वस्थ
अस्पताल पहुंचने के फौरन बाद मौजूद डॉक्टर ने चेकअप कर बताया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। यह सुनने के बाद घटना से घबराए परिवार वालों के जान में जान आई। डॉक्टरों बताया कि जिस सांप को रियांश में चबाया था, वो दरअसल जहरीला नहीं था। इस वजह से बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद गांव के लोगों ने बताया कि बच्चे ने जिस सांप को चबाया था, वह केंचुए की तरह दिखने वाला तेलिया सांप है। इसमें जहर नहीं पाया जाता। इसी वजह से बच्चे को कुछ नहीं हुआ।
बता दें, भारत में पाए जाने वाली सांपो की प्रजातियों में अधिकतर प्रजातियां विषरहित होती हैं, मतलब उनमें जहर नहीं पाया जाता। भारत में हर साल स्नेक बाइट से लगभग 58000 लोग अपनी जान गंवाते हैं।
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO : साड़ी में नजर आती हसीना के जलवे बेकाबू, लेकिन नाग-नागिन को करती है काबू