राष्ट्रीय

Bihar Politics: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, बोले- पहले ही दे देता… लेकिन जवाब देना जरूरी था

बिहार विधानसभा में आज महागठबंधन वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र नारायण यादव अब आसंदी संभालेंगे। इन सब घटनाक्रम के बीच विधानसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार आसानी से बहुमत पा सकते हैं क्योंकि उन्होंने पहले ही 164 विधायकों के समर्थन की बात कही थी।

विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफा

नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे पहले ही सरकार गठन के बाद इस्तीफा देना चाहते थे। लेकिन जिस तरह से मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया वो गलत था। विधायकों ने अनर्गल आरोप लगा दिए, मैं इन आरोपों पर जवाब देना चाहता था, इसलिए अब तक इस्तीफा नहीं दिया था।

अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट- विधानसभा स्पीकर

बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा, सरकार ने 9 अगस्त को इस्तीफा दिया। 10 अगस्त को नई सरकार के गठन का न्योता दिया गया। नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद स्पीकर पद का त्याग कर देता। लेकिन 9 अगस्त को मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया है। इस अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन गई। आप सभी लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के पुजारी हैं। आप जो अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, यह अस्पष्ट है। मैंने हमेशा सदन की गरिमा बनाए रखने का प्रयास किया। मैं अपने द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन माननीय सदस्यों व बिहार की जनता पर छोड़ता हूं।

ये भी पढ़ें- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले 3 राजद नेताओं के घर CBI का छापा, खनन घोटाले में झारखंड समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड

CBI ने बिहार में 24 ठिकानों पर मारे छापे

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बुधवार को बिहार में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई जॉब के बदले जमीन मामले में की गई है। सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं। आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने सीबीआई छापों पर कहा कि जनता सब देख रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button