
इम्फाल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) की मणिपुर इकाई ने भाजपा के नेतृत्व वाली बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने अपने इस फैसले की जानकारी राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को दे दी है। जदयू ने बुधवार को कहा कि पार्टी के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्षी खेमे में बैठेंगे।
बीरेन सरकार पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
जेडीयू का 2022 से भाजपा के साथ गठबंधन था, लेकिन अब उसने सत्तारूढ़ सरकार से दूरी बना ली है। मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। हालांकि, जदयू के इस कदम का बीरेन सिंह सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 37 सीट हैं। इसके अलावा, भाजपा को नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।
5 विधायकों ने किया था भाजपा का समर्थन
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के. बीरेन सिंह ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, ”फरवरी/मार्च 2022 में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में जदयू के 6 उम्मीदवार फिर से जीते थे, जिनमें से 5 विधायक कुछ ही महीनों बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इन 5 विधायकों के खिलाफ 10वीं अनुसूची के तहत सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष के अधिकरण में लंबित है।”