ताजा खबरराष्ट्रीय

Bihar Bridge Collapse : बिहार में एक और पुल ढहा, सिवान में नहर पर बना पुल गिरा

सिवान। बिहार के सिवान जिले में शनिवार को एक छोटा पुल ढह गया जो एक सप्ताह से भी कम समय में इस तरह की दूसरी ऐसी घटना है। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पुल सुबह करीब पांच बजे ढह गया, जो दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली नहर पर बनाया गया था।

जिलाधिकारी ने बताया, कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह पुल बहुत पुराना था और संभवत: नहर से पानी छोड़े जाने पर खंभे ढह गए। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जब तक इस पुल को बहाल नहीं कर दिया जाता, तब तक प्रभावित गांवों के निवासियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

https://x.com/psamachar1/status/1804457319251456056

जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

दरौंदा के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सूर्य प्रताप सिंह ने कहा, स्थानीय लोगों का दावा है कि पुल का निर्माण 1991 में तत्कालीन महाराजगंज विधायक उमाशंकर सिंह के योगदान से हुआ था। महाराजगंज के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने पुष्टि की कि ‘‘20 फुट लंबी ईंट की संरचना” विधायक के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के माध्यम से बनाई गई थी। कुमार ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

बीते दिनों अररिया में गिरा था नवनिर्मित पुल

इससे पहले मंगलवार को अररिया जिले में करीब 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल ढह गया था, जिसके बाद ग्रामीण निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि बिहार में नदियों और अन्य जल निकायों पर बने बड़े और छोटे पुलों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं हुई हैं। हालांकि ऐसी घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इनसे सार्वजनिक कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse : बिहार में फिर उद्घाटन से पहले गिरा पुल, बकरा नदी पर बना करोड़ों का पुल पानी में समाया

संबंधित खबरें...

Back to top button