ताजा खबरराष्ट्रीय

Bihar BPSC Protest : प्रशांत किशोर को मिली जमानत, पुलिस ने सुबह गांधी मैदान से किया था गिरफ्तार

बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सोमवार (6 जनवरी) को जमानत मिल गई है। बता दें कि उन्हें आज ही सुबह चार बजे गांधी मैदान से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो उन पर लाठीचार्ज किया गया।

इससे पहले पुलिस टीम प्रशांत किशोर को एंबुलेंस से एम्स ले गई थी। इस बीच, धरना स्थल को पटना पुलिस ने खाली करा लिया। प्रशांत किशोर को जबरन पटना के गांधी मैदान से निकालकर एंबुलेंस से एम्स ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई सोमवार तड़के 3.30 से 4 बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान पीके अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर सो रहे थे।

25 हजार के मुचलके पर पटना कोर्ट ने बेल दी

प्रशासन ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को जब्त कर लिया है, उनकी यह वैनिटी वैन विवादों में थी। उन्हें 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। प्रशांत किशोर का फतुहा स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कराया गया है।

शर्त नहीं मानी तो जाना पड़ सकता है जेल

प्रशांत किशोर के वकील शिवानंद गिरि ने आज तक को बताया कि कोर्ट ने उनके मुवक्किल को सशर्त जमानत दी है। उन्हें इस शर्त पर जमानत दी गई है कि वह भविष्य में किसी तरह को कई धरना प्रदर्शन या सरकार के खिलाफ कोई प्रोटेस्ट नहीं करेंगे। या फिर विधि व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करेंगे।

शिवानंद गिरि ने कहा कि प्रशांत किशोर जमानत मिलने के बावजूद इसके लिए तैयार नहीं है। वह अभी भी कोर्ट में बैठे हुए हैं। वकीलों की तरफ से उन्हें समझाया जा रहा है कि अगर प्रशांत किशोर कंडीशनल बेल बॉन्ड नहीं भरते हैं तो उन्हें जेल जाना होगा।

प्रशांत किशोर से नाराज क्यों हैं अभ्यर्थी

रविवार (29 दिसंबर 2024) देर रात, बिहार के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, जो अब सामाजिक और राजनीतिक मामलों में सक्रिय हैं, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों से मिलने के लिए गर्दनीबाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए कहा- “हम से कंबल मांगते हो और हम ही से नेतागिरी कर रहे हो।” यह टिप्पणी अभ्यर्थियों को नागवार गुजरी और वे भड़क गए। अभ्यर्थियों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप यहां से चले जाइए, पिटवाने के बाद क्यों आए हैं।”

दरअसल, शनिवार को प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को समर्थन देने का वादा करते हुए कहा था, “अगर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो पहली लाठी मैं खाऊंगा।” लेकिन रविवार को, जब पुलिस ने लाठीचार्ज की धमकी दी, तब प्रशांत किशोर घटनास्थल से पहले ही निकल गए, जिससे उनका कथन और भी विवादों में आ गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने “पीके गो बैक” (प्रशांत किशोर वापस जाओ) के नारे लगाए और प्रशांत किशोर से तीखी बहस हुई।

BPSC अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें

  • एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद कर नए सिरे से आयोजन किया जाए।
  • प्रश्न पत्र की तैयारी से लेकर परीक्षा आयोजित कराने की पूरी प्रक्रिया की गहन जांच हो।
  • प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एसओपी बने, ताकि छात्रों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो।

संबंधित खबरें...

Back to top button