
बिहार। लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर बिहार के बेगुसराय आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। अमित शाह का हेलिकॉप्टर उड़ान भरते समय अचानक अनियंत्रित हो गया। जैसे ही अमित शाह अपने हेलिकॉप्टर पर सवार होकर अपने आगे की यात्रा पर निकले उनका हेलिकॉप्टर हवा में अजीब तरीके से झूलने लगा। कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही तेज हवा के कारण उसका बैलेंस बिगड़ गया। इस वजह से कुछ सेकंड तक हवा में ही हेलिकॉप्टर अजीब तरीके से झूलता रहा। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को वापस मोड़ा और फिर टैक ऑफ किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#बिहार : बेगूसराय में गृह मंत्री #अमित_शाह हादसे का शिकार होने से बचे, लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आए अमित शाह का #हेलिकॉप्टर उड़ान भरते समय हुआ अनियंत्रित, पायलट ने सूझबूझ से संभाला और आगे उड़ान भरी, देखें #VIDEO#BiharMeinAmitShah @AmitShah #LokasabhaElection2024 @BJP4India… pic.twitter.com/2dAAkqOGfO
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2024
शाह ने बताया मोदी को तीसरी बार PM बनाने का मतलब
सभा को संबोधित करते हुए शाह बोले- अगर इंडी अलायंस की सरकार आएगी तो ये लोग प्रधानमंत्री पद को बांट लेंगे। एक साल शरद पवार जी प्रधानमंत्री होंगे, एक साल लालू जी प्रधानमंत्री होंगे, एक साल ममता जी प्रधानमंत्री होंगी, एक साल स्टालिन जी प्रधानमंत्री होंगे और कुछ बचा कुचा होगा तो राहुल बाबा प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है- बिहार से जातिवाद को समाप्त कर देना। देश से और बिहार से भ्रष्टाचार को समाप्त कर देना।
अरे राहुल बाबा! पुश्ते लग जाएंगी… : शाह
शाह ने कहा कि इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे। न ये वापस आएंगे और न ही तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू होंगे, क्योंकि पूरे देश में भाजपा UCC लाएगी। इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करेंगे। अरे राहुल बाबा, पुश्तें लग जाएंगी, क्योंकि जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक धारा 370 कोई भी वापस नहीं ला सकता।
शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है और लालू जी भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग विरोधी कांग्रेस पार्टी की गोदी में बैठे हैं। अभी जो मंडल कमीशन के कारण आरक्षण मिला, वो 1957 में मिल जाता, लेकिन कांग्रेस ने काका कालेलकर की रिपोर्ट को रोक कर रखा और मंडल कमीशन का विरोध किया।
देश ने 30 साल तक अस्थिरता देखी : शाह
अमित शाह ने सभा में बताया कि 30 साल तक, देश ने अस्थिरता देखी है। बीते 10 वर्षों में मोदी जी के मतबूत नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है। देश को मजबूर नेता नहीं चाहिए, देश को मजबूत नेता चाहिए, जो देश को आगे बढ़ाए, बड़े-बड़े फैसले ले। कांग्रेस पार्टी, 70 वर्षों तक धारा-370 को अपने अनौरस बच्चे की तरह गोदी में खिलाती रही। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को समाप्त कर दिया।
अमित शाह की बड़ी बातें…
- चारा चुराने वाली सरकार जाने के बाद नरेन्द्र मोदी जी और नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
- बिहार, कम्युनिस्टों की कृपा से नक्सलवाद से पीड़ित था, सैकड़ों युवा मारे गए। मोदी जी ने पूरे बिहार और झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त किया। मोदी जी ने यहां (बिहार) से हड़ताल, हत्या, अपराध, आतंकवाद… सबका सफाया किया है।
- मोदी जी का नेतृत्व ही देश को कोरोना से बचा सकता है, आतंकवाद से बचा सकता है और कश्मीर में शासन और सुशासन स्थापित कर सकता है।
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और बिहार का कश्मीर से क्या लेना-देना है। अरे खड़गे साहब, कश्मीर के लिए बिहार का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है।
- कर्पूरी ठाकुर ने गरीब के घर से आकर बिहार के गरीब, दलित और पिछड़ों की आवाज बुलंद की और श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी गरीब चाय बेचने वाले के घर में जन्म लेकर पूरे देश भी में गरीबों के कल्याण का यज्ञ शुरू किया।
- हमारे कर्पूरी ठाकुर जी यहीं से (फुलपरास विधानसभा) विधायक बनकर जाते थे। इतने वर्षों तक कांग्रेस एंड कंपनी ने कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर बिहार के समस्त पिछड़े समाज को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- Hemant Soren : चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे हेमंत सोरेन, SC ने 6 मई तक सुनवाई टाली