
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि बिग बॉस शो ने दर्शकों को स्मार्ट बना दिया है। सलमान ने कहा कि दर्शक शो के ड्रामा, फाइट्स और एंटरटेनमेंट का भरपूर आनंद लेते हैं, वहीं वे वास्तविक भावनाओं और दिखावे के बीच के अंतर को अच्छे से समझते हैं। शो पूरी तरह से रियल है, अच्छा या बुरा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसका फैसला दर्शकों को करना है। शो में बने रहने के लिए 100 प्रतिशत रियल होना होगा। ऑडियंस ड्रामा और फाइट को एन्जॉय करते हैं, लेकिन फेक लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी समझदार हैं।