मुंबई। बिग बॉस का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म वर्जन (Bigg Boss OTT) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। फिनाले में शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल ने जगह बनाई है। बिग बॉस ओटीटी की इस ग्रैंड फिनाले नाइट में बॉलीवुड स्टार कपल जेनेलिया और रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं। बिग बॉस का ये पहला सीजन था जो दर्शकों के लिए 24 घंटे लाइव था, यानी दर्शक अपने कंटेस्टेंट को 24 घंटे देख सकते थे। लेकिन फिनाले से ठीक पहले ये लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी गई है।
कब और कहां देख सकेंगे?
‘बिग बॉस ओटीटी’ के ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ ग्रैंड फिनाले वूट सेलेक्ट पर आज (18 सितंबर) शाम 7 बजे से स्ट्रीम होगा। फिनाले देखने के लिए आपके पास वूट प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इसे टीवी पर नहीं देखा जा सकता।
कितनी है प्राइज मनी?
‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता को एक ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज दिया जाएगा। मेकर्स ने अभी तक इनामी राशि का ऐलान नहीं किया है लेकिन चर्चा है कि यह 55 लाख रुपए के करीब होगा।
‘बिग बॉस 15’ होगा शुरू
इस शो के खत्म होने के बाद दर्शक जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ देख सकेंगे। 3 अक्टूबर से सीजन 15 का प्रसारण होगा। इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। वीकेंड पर यह रात 9 बजे से दिखाया जाएगा जबकि सोमवार से शुक्रवार इसका प्रसारण रात 10.30 बजे होगा।