
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में काफी कुछ नया हो रहा है। घर भी एक दम यूनिक है तो कंटेस्टेंट्स भी हटके हैं। वहीं दिल, दिमाग और दम वाले मकान का फॉर्मूला भी सबसे अलग है और अब शो के होस्टिंग में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। वहीं अब सलमान के ब्रदर्स अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) घरवालों की क्लास लगाने आ रहे हैं। हाल ही में इसके दो प्रोमो जारी किए गए हैं। इस एपिसोड का नाम ‘जस्ट चिल विद अरबाज एंड सोहेल’ है।
मुनव्वर की तरह राइमिंग करते दिखे अरबाज
प्रोमो की शुरुआत में बिग बॉस के मंच पर पहुंचे अरबाज एंड सोहेल “जस्ट चिल” गाने पर थिरकते हुए दिखाई दिए। दोनों भाई फिल्मी अंदाज में खुद को इंट्रोडयूस कर रहे हैं। वे कहते हैं- हम यहां आए हैं आपके खिलाफ करने मुकदमा, जिसे आप अगर नहीं प्रूफ कर पाएंगे तो लगेगा सदमा। फिर अरबाज कहते हैं- देखा मुनव्वर मुकदमा-सदमा देखी मेरी राइमिंग। यह सुनकर मुनव्वर भी उनकी बात पर हसते हुए ताली बजाने लगते हैं। देखें वीडियो…
कपल्स के लिए मजे
प्रोमो में आगे अरबाज और सोहेल घर के कपल्स के मजे लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। सोहेल पूछते हैं कि, यहां पर सबसे मंझा हुआ खिलाड़ी कौन है? जिसपर अरबाज कहते हैं कि मंझा नहीं पता लेकिन बंधा हुआ एक खिलाड़ी है। फिर वह कहते हैं कि ऐश्वर्या, नील ने अपको बांधकर रखा है। इसके बाद वह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की फिरकी लेते हुए नजर आते हैं।
खान ब्रदर्स ने अपनी ही शादी का उड़ाया मजाक
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े के बारे में खान ब्रदर्स बात करते हुए आगे बोलते हैं कि, मियां बीवी के झगड़े को सुलझाने का अपने पास कोई टिप है क्या… जिस पर अरबाज रिप्लाई करते हैं कि- हम दोनों के पास… फिर सोहेल खुद ही बोलते हैं- हां जिस तरह हमारा करंट स्टेटस है उस हिसाब से हमें कोई टिप देना भी नहीं चाहिए। देखें वीडियो…
सनी तहलका ने जमाया रंग
वहीं दूसरे प्रोमो में दोनों भाई सनी तहलका के साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। तहलका से सोहेल कहते हैं कि, आप जो लैंग्वेज में बात करते हैं उसी लैंग्वेज में हमारे बारे में बताओ कि हम दोनों कैसा कर रहे हैं। सनी की लैंग्वेज को सुनकर सब ठहाके लगाने लगते हैं। जिसके बाद अरबाज पूछते हैं कि आपने गाली तो नहीं दी। इसके बाद अरबाज भी तहलका को जवाब देते हुए उन्हीं के लैंग्वेज में बात करते हैं और अंत में कहते हैं कि मैंने जरूर आपको गाली दी है। देखें वीडियो…
(इनपुट – सोनाली राय)