
एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान का मेलोड्रामा से भरपूर रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। मेकर्स आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए शो को रोचक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार ट्विस्ट सदस्यों में नहीं बल्कि घर के तीन मकानों में आने वाला है। मेकर्स ने बिग बॉस के ‘मोहल्ला सिस्टम’ को खत्म कर घरवालों को मोहल्ले के चौक में रहने का फैसला लिया है। ऐसे में अब घर में दिल, दिमाग और दम की टीमें नहीं होगी। यब खबर सुनते ही सारे घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। साथ ही अंकिता, समर्थ को हद में रहने के लिए कहती हैं। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।
बिग बॉस का नया प्लान
बिग बॉस 17 के नए ट्विस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हैं। इसका प्रोमो हाल ही में जारी किया गया है। बिग बॉस 17 के घर से दिल, दिमाग और दम वाला कॉन्सेप्ट अब खत्म होने जा रहा है। अपने कमरों से निकाले जाने के बाद कंटेस्टेंट्स को सोने के लिए स्लीपिंग बैग दिए जाएंगे और उन्हें फिलहाल चौराहे पर जाकर रहना पड़ेगा।
अब मकान नहीं होंगे, 3 ग्रुप बनेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को अब 3 ग्रुप में बांटने वाले हैं।
- पहला ग्रुप – इसमें वह लोग होंगे जो गॉसिप और एक दूसरे की बुराई करते हैं। इस ग्रुप में सना सईद खान, अनुराग डोभाल, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और खानजादी को शामिल किया जाएगा।
- दूसरा ग्रुप – इसमें उन लोगों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपना 100 परसेंट बिग बॉस शो को दिया है। इसमें मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, रिंकू धवन, समर्थ जुरैल, ईशा मालवीय और नील भट्ट को शामिल किया जाएगा।
- तीसरे ग्रुप में ऐसे कंटेस्टेंट रखे जाएंगे जिनकी कोई बड़ी पहचान नहीं है। इसमें अरुण महाशेट्टी और ऐश्वर्या शर्मा का नाम शामिल हैं।
देखें VIDEO – https://www.instagram.com/reel/C0Zo8DmS0Nv/?utm_source=ig_web_copy_link
समर्थ पर भड़कीं अंकिता
बिग बॉस द्वारा कमरों से बेदखल होने के अनाउंसमेंट के बाद सभी अपना-अपना सामान मौहल्ले के चौक में लाने लगते है। इस दौरान जब अंकिता अपना सूटकेस लेकर आती हैं तो समर्थ उन पर कमेंट कर कहते हैं कि,”बुरा लग गया जा रहे हैं।”, इसके बाद अंकिता आग बबूला हो जाती हैं और समर्थ से कहती हैं कि “हदें मत पार कर।” समर्थ जवाब देते हुए कहते हैं कि, “मैंने ऐसा क्या बोला, कोई विक्की भाई को बुलाओ।”
मुझे घर जाना है- अंकिता
इस बहस के बाद अंकिता अपने पति विक्की से कहती हैं कि, “अगर लगता है कि मैं झूठे रिश्ते बनाती हूं, तो हां मैं बनाती हूं।”, उसके बाद अंकिता रोने लगती है और विक्की से कहती हैं कि उन्हें घर जाना है। विक्की इसके बाद उन्हें संभालते हुए दिखाई देते हैं। ये सभी नजारे बिग बॉस शो के अगले एपिसोड्स में दिखाई देने वाले हैं…
(इनपुट – सोनाली राय)