पल्लवी वाघेला, भोपाल। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। शो का 17वां सीजन ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है। इसी बीच एक्टर समर्थ जुरेल इस हफ्ते शो से बाहर हो गए हैं। इंदौर के समर्थ को शो में दूसरे कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को पोक करना भारी पड़ गया। समर्थ की पोकिंग से परेशान अभिषेक ने उन्हें थप्पड़ मारा, लेकिन इसके बाद भी जनता को अभिषेक सही लगे और तब से ही समर्थ यूजर्स के निशाने पर थे। कम वोटों के कारण एलिमिनेट होने के बाद बाहर आए समर्थ से पीपुल्स समाचार की विशेष बातचीत…
अपनी जर्नी को कैसे देखते हैं?
मेरी जर्नी बेहद कमाल की, बेहद लविंग, फन और एंटरटेनिंग रही है। मैंने बिग बॉस हाउस के हर मूवमेंट को बेहद इंजॉय किया है। घर में किसी बेहूदा हरकत से लाइमलाइट गेन करने के बगैर मैंने अपनी पर्सनालिटी डिस्कवर की। मैंने अपनी प्रेजेंस फील कराई मुझे गर्व है कि मैंने उकसाने के बावजूद कभी भी घर के नियमों का उल्लंघन नहीं किया और जैसा मैं असल जिंदगी में हूं वैसा ही वहां भी रहा हूं।
लव ट्रायंगल का शो में फायदा हुआ या नुकसान?
हां, वह सिचुएशन ऐसी थी कि मेरी गर्लफ्रेंड ईशा दो हफ्ते से घर के अंदर थी। मैं वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आया था। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इसका कोई फायदा या नुकसान मिला है। किसी का भी तमाशा बनते देखकर किस को मजा आता है। मुझे कौन सा अच्छा लगता था कि मैं ईशा के ब्वॉयफ्रेंड को ऐसे सामने देखूं और हम इस तरह आपस में लड़ें।
एंटरटेनर और पोक मास्टर दोनों टाइटल मिले, क्या कहेंगे?
जिस को जो बोलना है बोले। चाहे पोक मास्टर बोले चाहे पोकिंग का शहंशाह, मैं इस पर ओके हूं। शो में इससे भी गंदी बाते बोली जाती हैं तो यह उससे तो अच्छा शब्द है। घर में आने वाली हर सेलिब्रिटी ने मुझे कहा है कि तुम अच्छे एंटरटेनर हो, मेरे लिए यह काफी है।
घर में सबसे फेक और दोगला व्यक्ति कौन है?
वो तो मुन्नवर फारुकी है और यह तो सब लोगों को दिख ही चुका है तो सबसे फेक तो वही है।