मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले राकेश बापट की अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्हें किडनी में स्टोन की शिकायत है, जिसकी वजह से उन्हें अचानक ही दर्द होना शुरू हो गया। बिग बॉस के घर में मौजूद डॉक्टरों ने राकेश को शो से बाहर होकर अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
किडनी में स्टोन की वजह से दर्द हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 नवंबर की रात राकेश बापट को किडनी में स्टोन की वजह से दर्द हुआ। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मेकर्स ने उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वह डॉक्टर की निगरानी में हैं। रिपोर्ट की मानें तो ठीक होने के बाद वह फिर से शो में वापसी करेंगे।
हाल में शामिता के साथ किया था डिनर डेट
राकेश ने दिवाली वीक के दौरान गोरिल्ला की ड्रेस पहनकर घर में एंट्री ली थी। बिग बॉस ने राकेश और शमिता शेट्टी के लिए एक डेटिंग सरप्राइज रखा था, जिसमें दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक अंदाज में देखे गए थे। जहां विशाल कोटियन और जय भानुशाली ने खासतौर पर चायनीज खाना बनाया था। दोनों ने डेट को खूब एंजॉय किया।
https://www.instagram.com/p/CWBQoFutDOX/?utm_source=ig_web_copy_link
बिग बॉस ओटीटी में मिले दिल
शमिता शेट्टी और राकेश बापट की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। इस बीच शमिता शेट्टी और राकेश बापट को झगड़ते हुए भी देखा गया था। शो खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए थे। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि राकेश जल्द से जल्द ठीक होकर घर में वापसी कर लें।