मुंबई। बिग बॉस 15 के घर में लड़ाई-झगड़ा काफी आम बात हो गई है। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शो में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रतिभागी एक बार फिर से एक दूसरे की बेइज्जती और चोट पहुंचाते दिखे। इस दौरान पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने राजीव अदातिया पर ऐसा कमेंट कर दिया जिस पर बवाल मच गया। राजीव, शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं और उनकी हाल ही में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं।
कैप्टेंसी टास्क में अफसाना ने राजीव का बनाया मजाक
घर में बिग बॉस की तरफ से कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी टास्क दिया गया, जिसका नाम ‘लव कैप्टन’ है। इस टास्क में पूरे घर को दो टीम में बांट दिया गया। करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी इस टास्क के संचालक बनते हैं। इस टास्क में टीम ‘ए’ में तेजस्वी, प्रतीक, निशांत, मायशा और सिंबा हैं और दूसरी टीम में विशाल, जय, अफसाना, उमर और ईशान हैं। इस टास्क में एक टीम के सदस्य ‘अल्फाबेट’ से खड़े हैं और दूसरी टीम के सदस्य उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
अफसाना ने राजीव के वजन का बनाया मजाक
इस टास्क के दौरान ही गार्डन एरिया में सभी के बीच मस्ती मजाक हो रहा होता है। इसी दौरान बातों-बातों में अफसाना राजीव को ‘मोटा’ कह देती हैं। अफसाना अपनी टीम की तरफ से ‘अल्फाबेट’ में बैठी हुई होती हैं। तब वह राजीव को कहती हैं कि, राजीव इस अल्फाबेट में फिट नहीं होंगे। राजीव अफसाना से इसकी वजह पूछते हैं तो, अफसाना उनके शरीर की ओर इशारा करती हैं। अफसाना की इस बात पर राजीव भड़क जाते हैं। राजीव करण कुंद्रा को कहते हैं कि, मैं चढ़ जाऊंगा इसके ऊपर।
शमिता को आया गुस्सा
वहीं शमिता ने अफसाना को जवाब देते हुए कहा कि, आप किसी को भी मोटा कह देते हैं। ये बात अच्छी नहीं है। आप खुद सोचो कि इंसान को कैसा लगेगा। इसके बाद राजीव अफसाना को कहते हैं कि, आप टोंट मार रही हैं। मैं भी मार सकता हूं। मैं यहां पागल नहीं हूं। मैं भी जवाब दे सकता हूं।
रोते दिखे राजीव
टास्क खत्म होने के बाद राजीव घर के हॉल में रोने लगते हैं। इस दौरान सभी उन्हें चुप करवाने की कोशिश करते हैं। वहीं राजीव को रोता हुआ देखकर अफसाना भी उन्हें सॉरी कहती हैं, जिसके बाद ये पूरा मामला शांत होता है।
टैल्कम पाउडर से तेजस्वी की तबीयत हुई खराब
कैप्टेंसी टास्क से एल्फाबेट सीट से हटाने के लिए दूसरी टीम के लोग टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। जब सिम्बा अफसाना पर टैल्कम पाउडर डालते हैं तो वह पटलवार करते हुए टैल्कम पाउडर तेजस्वी प्रकाश पर उड़ेल देती हैं, जिससे तेजस्वी बुरी तरह से खासने लगती हैं और उनकी तबीयत बिगड़ने लगती हैं। करण कुंद्रा आकर उन्हें वहां से मेडिकल रूम ले जाते हैं। हालांकि बाद में तेजस्वी बताती हैं कि वह अपनी बीमारी का नाटक कर रही थी।