मुंबई। छोटे पर्दे का सबसे विवादित रियलिटी शो कहे जाने वाले बिग बॉस के 15वें सीजन में एक के बाद एक ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। अब हफ्ते भर चाहे जितनी लड़ाई हो जाए जब वीकेंड का वार पर सलमान खान सबकी क्लास लेते है तो सबके होश उड़ जाते हैं। इस बार वीकेंड का वार पर सलमान खान प्रतीक सहजपाल की क्लास लेते नजर आएंगे।
वीकेंड के वार पर लगेगी प्रतीक की क्लास
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान प्रतीक को विधि पांड्या के साथ की गई हरकत के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल विधि बाथरूम में नहा रही थीं जब प्रतीक सहजपाल ने आगे से कुंडी तोड़ दी थी। इसके बाद पूरा घर प्रतीक के खिलाफ हो गया और सब उन्हें डांटने लगे। वहीं प्रतीक ने कहा कि उन्होंने ऐसा खेल के लिए किया। इसे लेकर अब सलमान उन्हें सबक सिखाते नजर आएंगे।
मां और बहन से ऊपर है गेम
इस वीडियो में दिख रहा है कि सलमान प्रतीक से कहते हैं कि, ‘आपने इतनी बेवकूफी भरी बात कही है कि अगर बाथरूम में आपकी मां या बहन होती तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होती। सलमान ने प्रतीक से कहा कि क्या गेम आपके लिए आपकी मां और बहन से ऊपर है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी बहन के साथ किसी ने ऐसा किया होता तो वो उसका बहुत बुरा हाल करते।
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने गालियां दी हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
Bhai blast on #PratikSehajpal right, left and centre ????
Full maza aane wala hai bhidu.. Episode for Salmaniacs ❤️ #WeekendKaVaar #SalmanKhan #BiggBoss15 pic.twitter.com/TKjWuZwPsY
— HBD Saumya Di ❤️ #SDDay (@iBeingRaaz) October 8, 2021
फैंस ने क्या कहा
प्रतीक के एक फैन ने लिखा- ‘सलमान खान के नाराज होने पर भगवान उन्हें और मजबूत बनाए।’
Promo?
I'm in Tears!?Will God give Him the power to stay Strong after being Bashed by Salman Khan ??
Will this make Him stronger or demotivated?? :'(((
I'm Worried. ?I just Hope the Guests entering could give Him some positivity after Salman leaves.???#PratikSehajpal
— Pratik'sSanjana✨ (@SanjanaTweets2) October 8, 2021
एक अन्य ने कहा- ‘प्रतीक के फैंस वीकेंड के वार का इंतजार करो। हम प्रतीक के साथ हैं और राजनीति के प्रभाव में नहीं आएंगे। पहले देखो क्या हुआ उसके बाद बोलो। अभी से कोई जजमेंट नहीं देना है।’
Just one thing to all of you #PratikFam , just wait and watch kya hota hai in WKW.
We are anyways with #PratikSehajpal and won't get influenced with the politics.Let's just first see and then speak about it?
No pre judgements just anticipation!!!!
— Pratik Clan (@ClanPratik) October 8, 2021
एक फैन ने लिखा- ‘अगर मेरे भाई को गलत ब्लेम करोगे तो मैं उसके साथ रहूंगा।’
Mere bhai ko galat blame karoge toh haan I will stand by him @realsehajpal
??♥️✨#PratikFam thanks for being there ?
Love you all#PratikSehajpal— Prerna Sehajpal (@PrernaSehajpal) October 8, 2021
मेकर्स पर नाराजगी
ट्रेड एनालिस्ट सुमेत कडेल लिखते हैं कि ‘बिग बॉस के मेकर्स ने बहुत ही बेहूदा प्रोमो काटा है। जिसमें कथित तौर पर प्रतीक सहजपाल को सलमान खान गाली देते दिख रहे हैं। टीआरपी के लिए इतने नीचे गिर गए। सलमान खान कभी भी नेशनल टीवी पर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। मेरा मानना है कि सलमान को इस तरह के अपमानजनक प्रोमो बर्दाश्त नहीं करने चाहिए।’
Such a disgusting promo cut by the makers of @BiggBoss by showcasing Salman Khan allegedly abusing #Pratiksehajpal .. Stooping so low to generate TRP and curiosity.. #BiggBoss15
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 8, 2021