अन्यमनोरंजन

प्रतीक सहजपाल ने विधि पंड्या के बाथरूम का तोड़ा ताला, वीकेंड का वार में लगेगी क्लास

मुंबई। छोटे पर्दे का सबसे विवादित रियलिटी शो कहे जाने वाले बिग बॉस के 15वें सीजन में एक के बाद एक ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। अब हफ्ते भर चाहे जितनी लड़ाई हो जाए जब वीकेंड का वार पर सलमान खान सबकी क्लास लेते है तो सबके होश उड़ जाते हैं। इस बार वीकेंड का वार पर सलमान खान प्रतीक सहजपाल की क्लास लेते नजर आएंगे।

वीकेंड के वार पर लगेगी प्रतीक की क्लास

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान प्रतीक को विधि पांड्या के साथ की गई हरकत के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल विधि बाथरूम में नहा रही थीं जब प्रतीक सहजपाल ने आगे से कुंडी तोड़ दी थी। इसके बाद पूरा घर प्रतीक के खिलाफ हो गया और सब उन्हें डांटने लगे। वहीं प्रतीक ने कहा कि उन्होंने ऐसा खेल के लिए किया। इसे लेकर अब सलमान उन्हें सबक सिखाते नजर आएंगे।

मां और बहन से ऊपर है गेम

इस वीडियो में दिख रहा है कि सलमान प्रतीक से कहते हैं कि, ‘आपने इतनी बेवकूफी भरी बात कही है कि अगर बाथरूम में आपकी मां या बहन होती तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होती। सलमान ने प्रतीक से कहा कि क्या गेम आपके लिए आपकी मां और बहन से ऊपर है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी बहन के साथ किसी ने ऐसा किया होता तो वो उसका बहुत बुरा हाल करते।
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने गालियां दी हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

फैंस ने क्या कहा

प्रतीक के एक फैन ने लिखा- ‘सलमान खान के नाराज होने पर भगवान उन्हें और मजबूत बनाए।’

एक अन्य ने कहा- ‘प्रतीक के फैंस वीकेंड के वार का इंतजार करो। हम प्रतीक के साथ हैं और राजनीति के प्रभाव में नहीं आएंगे। पहले देखो क्या हुआ उसके बाद बोलो। अभी से कोई जजमेंट नहीं देना है।’

एक फैन ने लिखा- ‘अगर मेरे भाई को गलत ब्लेम करोगे तो मैं उसके साथ रहूंगा।’

मेकर्स पर नाराजगी

ट्रेड एनालिस्ट सुमेत कडेल लिखते हैं कि ‘बिग बॉस के मेकर्स ने बहुत ही बेहूदा प्रोमो काटा है। जिसमें कथित तौर पर प्रतीक सहजपाल को सलमान खान गाली देते दिख रहे हैं। टीआरपी के लिए इतने नीचे गिर गए। सलमान खान कभी भी नेशनल टीवी पर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। मेरा मानना है कि सलमान को इस तरह के अपमानजनक प्रोमो बर्दाश्त नहीं करने चाहिए।’

संबंधित खबरें...

Back to top button