
भोपाल। रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे भोपाल में पदस्थ रेलवे के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा की वजह से एक वृद्ध की जान बच गई। आज सुबह ट्रेन से निजामुद्दीन की यात्रा कर रहे डॉ मिश्रा को टीटीई ने बताया कि इसी ट्रेन के सी-10 कोच में सफर कर रहे 72 साल के अवधेश खरे की तबीयत खराब हो गई है। डॉ. मिश्रा तत्काल यात्री को अटेंड करने उसके कोच में पहुंचे। उन्होने देखा तो अवधेश खरे की पल्स काफी कम थीं और ठंडा पसीना आने के साथ उन्हें उल्टियां हो रहीं थीं। डॉ. मिश्रा नें उन्हें तत्काल लेटरल पोजीशन में पैरों को उठाकर 3 सीट वाली कुर्सी पर लिटाया और इमरजेंसी दवाएं दी।

जान बचाने की खातिर बीना में ट्रेन को रोका
डॉ मिश्रा ने तत्काल भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीओएम से बात कर बीना में ट्रेन को रूकवाया। रेल प्रशासन ने यात्री की तबियत को देखते हुए बीना के रेलवे अस्पताल में पदस्थ डॉ केपी शर्मा को यात्री को अटेंड करने का मैसेज भेजा। गाड़ी के बीना स्टेशन पर रुकने पर रेलवे डॉक्टर द्वारा एंबुलेंस के साथ मरीज को अटेंड किया गया और उन्हें रेलवे एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल बीना भेजा गया। जहां प्रारंभिक उपचार समय पर मिल जाने से उनका रक्तचाप और ईसीजी सामान्य हो गया। यात्री अवधेश खरे के अनुसार सुबह-सुबह निजामुद्दीन जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के तनाव के कारण रात भर वे नींद नहीं ले सके, जिससे उन्हे बेचैनी होने लगी थी। तबियत सामान्य होने पर वे एक निजी एम्बुलेंस से बीना से वापस भोपाल चले गए।
#वन्दे_भारत_एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे #डॉक्टर की मदद से बची बुजुर्ग की जान, स्टॉपेज न होने पर भी #बीना मे रुकवाई ट्रेन, प्रारंभिक उपचार के बाद वृद्ध हुए #भोपाल रवाना@RailMinIndia #VandeBharat #VandeBharatExpress #Medical #EmergencyAlerts #VandeBharatExpressTrain #PeoplesUpdate pic.twitter.com/y1UmASjUsw
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 24, 2023