मुंबई। देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 के मिड वीक इविक्शन में टीवी की दो मशहूर एक्ट्रेस विधि पंड्या और डोनल बिष्ट बाहर हो गईं। सभी कंटेस्टेंट्स ने आपसी सहमति से इन दो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। इसके अलावा बिग बॉस के नए कैप्टन अब कंटेस्टेंट निशांत बन गये हैं। सभी कंटेस्टेंट्स ने आपसी सहमति से इन दो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। कंटेस्टेंट्स के लिए शर्त ये थी कि उन दो कंटेस्टेंट्स का नाम लेना है जिनका शो के प्रति योगदान बाकियों के मुकाबले कम है। साथ ही घर से बेघर होने की प्रक्रिया में 8 लोग नॉमिनेट हो गया हैं। इसके अलावा बिग बॉस के नए कैप्टन अब कंटेस्टेंट निशांत बन गये हैं।
घरवालों को मिली नियम उल्लंघन करने की सजा
बिग बॉस का तीसरा हफ्ता भी बाकि दो वीक की तरह बेहद रोमांचकारी और टर्न और ट्वि्स्ट से भरा पड़ा है। एक तरफ जहां घर वालों ने घर के नियमों का लगातार उल्लंघन कर बिग बॉस की नाक में दम कर रखा है, तो दूसरी तरफ बिग बॉस उन्हें नियम तोड़ने की भारी सजा देकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। बिग बॉस की तरफ से कई बार हिदायत देने के बावजूद घरवालों ने इन नियमों को ताक पर रख दिया। एपिसोड की शुरुआत से बिग बॉस घरवालों को नियम उल्लंघन करने पर सजा सुनाते हैं। उनका ये फैसला तीन चरणों में पूरा होता है।
घरवालों को मिली सजा
बिग बॉस के बार-बार हूटर बजाने के बावजूद घर वाले सो रहे थे। बाथरूम का इस्तेमाल करने की परमिशन न होने के बावजूद जंगलवासी घरवालों का बाथरूम इस्तेमाल करते देखे गए। ये सब देखकर बिग बॉस तीन चरणों में घरवालों को सजा सुनाने का फरमान जारी करते हैं। पहले चरण में घरवासी निशांत, प्रतीक सहजपाल, अकासा, शमिता, जय भानुशाली, तेजस्वी और विशाल कोटियन को जंगल में रहने की सजा सुनाई गई।
https://www.instagram.com/p/CVN1VTEBby6/?utm_source=ig_web_copy_link
विधि पंड्या और डोनल बिष्ट हुईं घर से बाहर
दूसरे चरण की सजा में बिग बॉस शॉकिंग फैसला सुनाते हैं, जो इविक्शन से जुड़ा है। बिग बॉस के फरमान के मुताबिक, घरवालों को ऐसे कंटेस्टेंट ढूंढ़ने को कहा जाता है, जिसका योगदान घर में सबसे कम रहा। घरवाले आपसी सहमति से विधि पंड्या और डोनल बिष्ट का नाम लेते हैं और इस तरह दोनों घर से बेहर हो जाती हैं। इसी के साथ दोनों का सफर बिग बॉस के घर में खत्म हो गया।
करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी के साथ ये कंटेस्टेंट भी हुए नॉमिनेट
बिग बॉस ने सजा के तीसरे चरण का फैसला सुनाने से पहले नए कैप्टन की कैप्टन्सी पर चर्चा की। निशांत घर के नये कैप्टन बने। इसके बाद बिग बॉस फैसला सुनाते है कि निशांत के कैप्टन होने के नाते विशेष आधार देते और कहते हैं कि वो घर के ऐसे 8 सदस्यों के नाम बताएं, जिन्हें वे इस हफ्ते होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया में देखना चाहते हैं। निशांत अपने विशेष आधार का इस्तेमाल करते हुए ईशान सहगल, मायशा अय्यर, सिंबा, अफसाना, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और विशाल कोटियन का नाम लेते हैं।