मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ का जब से प्रीमियर हुआ है तब से ये शो सुर्खियों में बना हुआ है। कभी घर के कंटेस्टेंट्स के बीच का रोमांस, कभी लड़ाई- झगड़ा तो कभी सलमान खान की लगाई हुई फटकार, सोशल मीडिया पर ये शो खूब चर्चा में हैं। शो को शुरू हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इस बार घर को दो हिस्सों में बांटा गया है। जंगल थीम पर आधारित बिग बॉस के घर में जंगल से जुड़ी कई चीजें मौजूद हैं जिनमें एक गुलाबी फ्लैमिंगो भी शामिल है। वहीं, अब एक आर्टिस्ट ने शो के सेट मेकर पर पॉपुलर फ्लैमिंगो डिजाइन को चुराने का आरोप लगाया है।
आर्टिस्ट ने शेयर किया पोस्ट
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर डाइट सब्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं। एक तस्वीर फ्लोरिडा के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है और दूसरी तस्वीर बिग बॉस 15 के घर के एक हिस्से की। इन दोनों तस्वीरों में गुलाबी फ्लैमिंगो नजर आ रहा है।
बिग बॉस को है आर्ट की जरूरत
डाइट सब्या ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, बिग बॉस का सेट वाकई बताता है कि उन्हें आर्ट की जरूरत है। असली आर्ट होम मैथ्यू माजोटा का है। बिग बॉस 15 के सेट डिजाइनर ने इसकी गंदी कॉपी की है।
गुलाबी फ्लैमिंगो को कॉपी करने का आरोप
डाइट ने पोस्ट के कैप्शन में इस बात का जिक्र किया है कि बिग बॉस 15 के घर में बनाया गया गुलाबी फ्लैमिंग, फ्लोरिडा के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लैमिंगो की कॉपी है। बता दें कि एयरपोर्ट के गुलाबी फ्लैमिंगो को मैथ्यू माजोटा ने क्रिएट किया है। जानकारी के मुताबिक असली फ्लैमिंग को 3.9 करोड़ की लागत में तैयार किया गया था। मैथ्यू ने पिछले साल एयरपोर्ट के लिए ये पब्लिक आर्टवर्क तैयार किया था, जिसकी घोषणा उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी। ये एक पिंक फ्लैमिंगो का स्कल्पचर है, जिसमें फ्लैमिंगों को पानी पीते हुए दिखाया गया है।
ओमंग कुमार ने तैयार किया सेट
इस पोस्ट के सामने आने के बाद से एक ओर जहां बिग बॉस 15 के सेट डिजाइनर को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित फ्लैमिंगो के फोटोज भी शेयर किए जा रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस का सेट ओमंग कुमार ने तैयार किया है।