मुंबई। टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट की मस्ती और झगड़े फैंस को मजेदार लग रहे हैं तो वहीं अब लव बर्ड्स भी चर्चा में आने लगे हैं। बिग बॉस के घर में जोड़ी बनने का चलन रहा है। कुछ प्रेम कहानियां तो ऐसी भी रहीं जो शो में शुरू हुईं और फिर बाहर आते ही खत्म हो गईं तो वहीं कुछ जोड़ियों ने शो से बाहर आने के बाद भी रिश्ता बनाए रखा।
ईशान और मीशा का किस करते वीडियो वायरल
इन दिनों बिग बॉस में ईशान सहगल और मीशा अय्यर के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही हैं। बिग बॉस के अब तक के सीजन में कोई भी जोड़ी इतनी जल्दी एक दूसरे करीब नहीं आई थी ऐसे में फैंस का मानना है कि ये दोनों सिर्फ टीआरपी के लिए ऐसा कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो में दोनों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ईशान मीशा को किस करते नजर आ रहे हैं। जिससे घर वाले भी थोड़े असहज दिखे। वहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Wildcards entry SOON. Samaj rahe ho? #BigBoss15 pic.twitter.com/FT0FQqP6nM
— THE NADDY? (@Nady_Asim1) October 10, 2021
लव आइलैंड बन चुका है बिग बॉस 15
एक यूजर ने लिखा, ‘हम ये उल जुलूल चीजें देखने नहीं आए हैं। ये एक पारिवारिक शो है ऐसे में ये सब देखना खराब लगता है। एक हफ्ते के अंदर दोनों इतना क्या करीब आ गए एक दूसरे के’। एक ने लिखा, ‘बिग बॉस 15 क्या आप लव आइलैंड बन चुके हैं। ये दोनों कैसे नजर आ रहे हैं। मेरी मां साथ में टीवी देख रही थीं और इसके सामने आने से मुझे तुरंत चैनल बदलना पड़ा। इस प्रोमो को देखने के बाद से मन खराब हो गया। ऐसे सीन्स मत दिखाओ’।
#BiggBoss15 are you guys becoming #LoveIsland ? Both #leshaanSehgal & #mieshaiyer are so desparate :/ #colorstv I've to change the channel immediately since my mother was also watching and was so disgusted after seeing the promo . Please make this stop/don't show those scenes!
— TJ (@__nexttoyou28) October 10, 2021
फैंस को पसंद नहीं आ रहीं ईशान और मीशा की नजदीकियां
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लग रहा है ईशान के अंदर इमरान हाशमी की आत्मा आ गई है, भाई ये पारिवारिक शो ही है ना’। एक ने लिखा, ‘साफ दिख रहा है कि दोनों नाटक रह रहे हैं लेकिन कुछ तो करो। पहले हफ्ते ही ये गंदगी फैलाना जरूरी है’। सोशल मीडिया पर ईशान और मीशा की नजदीकियां फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है और दोनों जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहे हैं।
@BiggBoss we are not here to watch this cringe. This is a family show, stop showing all this as it gets difficult to watch it on tv.
Stop promoting cheap n vulgar stuff!How can people be so fake and do all this within a week.
Disappointed!✌ #BiggBoss15 #BB15 https://t.co/gxBDJ80ZmP
— TejasswiPrakash_FC?♀️ (@_TejaTroops_) October 10, 2021
पहले ही हफ्ते में कर दिया इश्क का इजहार
शो के पहले ही हफ्ते में ईशान सहगल और मीशा अय्यर एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं। यहां तक की दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार भी कर लिया है। बिग बॉस के इतिहास में इश्क का इजहार इतनी तेजी से अब तक किसी कंटेस्टेंट ने नहीं किया था। इस बात को बेशक दर्शक भी हजम नहीं कर पा रहें।
Bigg Boss is being too cheap. It is a family show and people watch it with family. This is just cheap of them to show people kissing on NTV. Due to such things they really miss out many interesting and entertaining things which should be shown in the episode!#BiggBoss15 #BB15
— ??? ????~??????♀️ (@swetractionxx) October 10, 2021
ज्यादा दिनों तक टिकने वाला प्यार नहीं लगता- साहिल
शो से बाहर हुए साहिल श्रॉफ ने बताया कि ‘ईशान और मायशा के ऊपर खेल का बहुत प्रेशर है। दोनों बेहतर दिखना चाहते हैं। घर में रहते के दौरान दोनों का प्यार सच्चा लग रहा था। लेकिन ये प्यार काल्पनिक या फिर कहें परी कथाओं वाला ज्यादा है। साहिल के मुताबिक ‘दोनों एक दूसरे के साथ सारा समय बिता रहे हैं। हो सकता है लोगों को ये लव स्टोरी पसंद आए। लेकिन ये ज्यादा दिनों तक टिकने वाला प्यार नहीं लगता।’