मुंबई। रिएलिटी शो बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट डोनल बिष्ट टीवी की दुनिया में पिछले काफी सालों से एक्टिव हैं। बिग बॉस के घर में भी डोनल अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई एक कास्टिंग काउच की घटना पर खुलासा किया था।
कास्टिंग काउच की घटना ने दिया ट्रॉमा
डोनल ने 2020 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके साथ कास्टिंग काउच की एक भयावह घटना हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने एक डायरेक्टर के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक डोनल ने इंटरव्यू में बताया कि करियर की शुरुआत में जब वो काम की तलाश में थीं तब कास्टिंग काउच के एक वाकय ने उन्हें ऐसा सदमा दिया। जिससे वो कई दिनों और हफ्तों तक परेशान रहीं। उन्होंने बताया कि साउथ के एक फिल्म मेकर ने एक रोल देने के बदले डोनल से साथ सोने को कहा था।
‘चाहे स्ट्रगल ज्यादा हो…’
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘इस वाकय के फौरन बाद ही मैंने पुलिस से शिकायत कर दी थी क्योंकि मेरे लिए मेरा काम पूजा के बराबर है। चाहे संघर्ष कुछ ज्यादा करना पड़े लेकिन मैं एक बात के लिए पूरी तरह दृढ़ थी कि में सही तरीके से ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाऊंगी’। इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काम तलाशा और कई प्रोजेक्ट्स में शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता।
मायशा से हुई थी लड़ाई
शो में पिछले दिनों डोनल बिष्ट और मायशा अय्यर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। इस बार के विकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने मायशा की जमकर क्लास लगाई थी। साथ ही उन्होंने घरवालों को भी फटकार लगाई कि जब मायशा डोनल को गालियां दे रहीं थी तो किसी ने भी उन्हें रोका नहीं।