अन्यमनोरंजन

Bigg Boss 15: शो में इन 5 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई कंफर्म, प्रेस मीट में हुआ खुलासा

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी खत्म हो चुका है और अब दर्शकों को बिग बॉस 15 का इंतजार है। हर बार की तरह, इस बार भी बिग बॉस के घरवालों के नामों को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं। नागपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्चुअली जुड़े शो के होस्ट सलमान खान और चैनल के अधिकारियों ने पांच सदस्यों के नाम कंफर्म कर दिए हैं।

इन दो नामों पर लगी मुहर

बिग बॉस 15 के इस प्रेस मीट में दो प्रतिभागियों के नामों का खुलासा किया गया। इनमें एक आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और दूसरी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी इस शो का हिस्सा होंगी। वीडियो कॉल के जरिए दोनों इस प्रेस मीट में शामिल हुए।

बिग बॉस ओटीटी के 3 कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी के भी 3 खिलाड़ी इस शो में हिस्सा लेंगे। इन तीन कंटेस्टेंट में पहले ही प्रतीक ने शो को क्विट करके बिग बॉस 15 को चुना था, तो वहीं आरती और देवोलीना ने अनाउंस किया कि शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट भी बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगे।

क्या होगी इस बार थीम

इस बार बिग बॉस 15 की थीम जंगल बेस्ड है। सारे कंटेस्टेंट 250 कैमरों के बीच रहेंगे। खबरें ये भी हैं कि इस बार शो 5 महीने चल सकता है। सलमान खान ने प्रेस मीट के दौरान कहा कि ‘जंगल में मंगल या जंगल में दंगल। मैं मुस्कुराते हुए चेहरे देखना चाहता हूं, लिमिट में झगड़ा, थोड़ा रोमांस और कैसे खेलेंगे गेम। मैं कुछ लोगों को खुद के लिए और कुछ तो अपनों के लिए लड़ते देखना चाहता हूं।’

इन नामों की भी हो रही चर्चा

बिग बॉस 15 के लिए टीवी के पॉपुलर चेहरा करण कुंद्रा भी सलमान खान के शो में आने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, विशाल कोटियन, सिम्बा नागपाल, अफसाना खान का नाम कंफर्म बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रुबीना दिलैक, गौहर खान और श्वेता तिवारी की टीम के साथ बिग बॅास 15 की जंगल थीम का आगाज होने वाला है। बिग बॉस 14 में गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की टीम के बीच बिग बॅास का गेम शुरू हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button