राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में बड़ा सियासी फेरबदल, 24 मंत्रियों ने CM जगन मोहन को इस्तीफा सौंपा

आंध्र प्रदेश में पूरी कैबिनेट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को इस्तीफा सौंप दिया है। दोपहर में सीएम जगन मोहन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया। इस दौरान 24 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंपे। गौरतलब है कि जगन मोहन पूरी कैबिनेट को बदलने की तैयारी कर रहे हैं।

साल 2024 के चुनावों पर नजर

जानकारी के मुताबिक, इस्तीफों के बाद नए सिरे से जगन मोहन रेड्डी कैबिनेट का गठन होगा। बता दें कि इस बार मंत्रियों का चयन 2024 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया जाएगा।

कब होगा नई कैबिनेट का गठन ?

सीएम जगन ने कल शाम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की थी और उन्हें मंत्रिमंडल में होने वाले बदलाव की जानकारी दी। संभावना है कि वे गुरुवार को फिर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नए मंत्रियों की लिस्ट सौंपेंगे। सूत्रों की माने तो 9 या 11 अप्रैल को नई कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।

 

सबसे बड़ा फेरबदल

गौरतलब है कि सरकार बनने के बाद ये जगन मोहन सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है। जानकारी के मुताबिक, इन नामों की सूची आज ही राज्यपाल को भेजी जाएगी। बता दें कि वर्तमान मंत्रिमंडल में मौजूद सभी मंत्रियों ने 8 जून 2019 को शपथ ली थी।

ये भी पढ़ें- गीतकार माया गोविंद का निधन, लंबे समय से थीं बीमार; 350 से ज्यादा फिल्मों के लिए लिखे थे गाने

संबंधित खबरें...

Back to top button