राष्ट्रीय

राजस्थान से बड़ी खबर : बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले

राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। भांडियावास गांव में बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। आग में 12 लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने की पीड़ितों की मदद।

एसपी ने की मौतों की पुष्टि

जानकारी के अनुसार, पहले 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही थी, लेकिन उसके बाद जिले के एसपी दीपक भार्गव ने 7 और मौतों की पुष्टि की। इस हादसे में 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नाहटा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और 13 लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया है।

रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा

बताया जा रहा है कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 35-40 सवारियां बैठी थीं। बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि हाईवे पर ट्रेलर रॉन्ग साइड से आकर बस से भिड़ गया था। टक्कर के बाद बस ने आग पकड़ ली।

रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा।

मुख्यमंत्री ने राहत-बचाव कार्यों के लिए दिए निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना के बाद पुलिस और प्रशासन को राहत-बचाव कार्य में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप डांगा मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी दीपक भार्गव और जिला कलेक्टर लोकबंधु घटनास्थल पर मौजूद हैं। सम्भागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा MLA मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंच गए हैं।

राष्ट्रीय की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button