ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा से आए बड़े नेताओं को कांग्रेस से टिकट की हरी झंडी!

राजीव सोनी- भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी दलों में डाल-डाल और पात-पात का खेल भी चल पड़ा है। टिकट वितरण और चुनावी प्रबंधन को लेकर दोनों ही दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। भाजपा छोड़कर जाने वाले दिग्गज नेताओं से घर वापसी की मनुहार और असंतुष्ट नेताओं की काउंसिलिंग के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव मोर्चा संभाल रहे हैं। उधर कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की हो लेकिन भाजपा से आए दिग्गजों को तकरीबन टिकट की हरी झंडी मिल गई है।

भाजपा हाईकमान ने चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री यादव और वैष्णव के अलावा केंद्रीय मंत्री तोमर सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी असंतुष्टों को मनाने की जवाबदारी सौंपी है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने भाजपा छोड़कर जा चुके कुछ नेताओं से घर वापसी पर विचार करने की मनुहार भी की पर नेताओं ने घर वापसी को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है लेकिन केंद्रीय मंत्री वैष्णव और यादव लगातार असंतुष्टों की काउंसिलिंग में लगे हैं।

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने छोड़ी भाजपा

मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने शुक्रवार को विधायक पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया। त्रिपाठी की कांग्रेस के नेताओं से बढ़ रही नजदीकियों से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कांग्रेस में भी जा सकते हैं। इधर सागर के भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि-भाजपा का हाईकमान विचित्र स्थिति में है, वह अंधा, बहरा और तानाशाह है।

नाराज नेताओं से चर्चा

हाईकमान अब केदारनाथ शुक्ला, शंकरलाल तिवारी, रुस्तम सिंह, अभय मिश्रा- नीलम मिश्रा सहित कुछ अन्य नाराज नेताओं को समझाने-मनाने में जुट गया है। इनमें इंदौर, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, टीकमगढ़, नर्मदापुरम आदि जिलों के नेता हैं।

और अब डैमेज कंट्रोल की पूर्व तैयारी

भाजपा ने अभी जिन 136 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है उनमें से करीब 12-15 सीटों पर असंतोष है। चौथी सूची में 57 सीटों पर मौजूदा विधायक ही रिपीट किए हैं। जो 94 सीटें रह बची हैं, उनमें नए चेहरे उतारने और मंत्री-विधायकों के टिकट काटने की तैयारी है। पार्टी ने बगावत को मैनेज करने डैमेज कंट्रोल की तैयारी की है।

भाजपा से कांग्रेस में आए दिग्गज बोले

  • पूर्व मंत्री दीपक जोशी: खातेगांव से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया।
  • भंवरसिंह शेखावत: बदनावर से चुनाव लड़ूंगा, टिकट लगभग कंफर्म है।
  • गिरजाशंकर शर्मा: मौजूदा विधायक एवं मेरे भाई सीतासरन शर्मा यदि होशंगाबाद से चुनाव लड़ते हैं तो मेरे सामने सोहागपुर से चुनाव लड़ने का विकल्प रहेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button