भोपालमध्य प्रदेश

धनतेरस पर MP को बड़ी सौगात… PM मोदी प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को कराएंगे गृह प्रवेश

मध्यप्रदेश को दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी धनतेरस (22 अक्टूबर) के दिन प्रदेश के साढ़े 4 लाख लोगों का गृह प्रवेश करवाएंगे। बता दें कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जुड़ेंगे और सतना जिले के लोगों से वर्चुअली बात करेंगे।

एक महीने में पीएम मोदी का तीसरी बार कार्यक्रम

मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का विगत एक महीने में यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम होगा। बता दें कि इसके पहले वह 17 सितंबर को (अपने जन्मदिन पर) पीएम मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे। 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का शिवार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Meeting : उद्योगों को जमीन देने के लिए संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

दरअसल, धनतेरस के दिन सतना जिले में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। इस समारोह को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान पीएम आवास हितग्राहियों को दिवाली की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button