जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

उमरिया के बांधवगढ़ में कबीरपंथियों का महासमागम, श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क के कोर जोन में शनिवार को संत कबीर के श्रद्धालुओं का विशाल समागम आयोजित हुआ। अगहन मास की पूर्णिमा के अवसर पर हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार करीब पांच हजार कबीरपंथी श्रद्धालु शामिल हुए।

श्रद्धालु सुबह 8 बजे से पार्क के अंदर प्रवेश कर कबीर मंदिर, कबीर तलैया, गुफा चबूतरा और अन्य पवित्र स्थलों का दर्शन करने पहुंचे। पार्क प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दर्शन की अनुमति दी थी।

संत कबीर के साथ जुड़ा ऐतिहासिक महत्व

कबीरपंथी श्रद्धालुओं की मान्यता है कि संत कबीर ने इस स्थल पर अपने ज्ञान और उपदेशों का प्रसार किया था। यही वजह है कि हर साल अगहन पूर्णिमा के दिन कबीरपंथी यहां दर्शन करने और साहब बंदगी में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचते हैं। इस वर्ष मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, और राजस्थान से श्रद्धालु उमरिया के बांधवगढ़ पहुंचे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बांधवगढ़ नेशनल पार्क का कोर जोन होने की वजह से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। वन्य प्राणियों के खतरे को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने महावतों और हाथियों का दल सुरक्षा के लिए तैनात किया। साथ ही, मार्गों पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।

मेलों और धार्मिक स्थलों का आनंद

दोपहर 1 बजे से श्रद्धालु वापस लौटने लगे। मेले में बच्चों और महिलाओं ने भी पारंपरिक झूले और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। मेले की अनुमति शाम 5 बजे तक थी, जिसके बाद कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। उमरिया का यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा संगम है।

संबंधित खबरें...

Back to top button