भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, पटवारियों के 5204 नए पदों पर 3 साल में होंगी भर्तियां

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

पटवारी के 5204 पदों पर होगी भर्ती

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान पटवारियों के कुल स्वीकृत पत्र 19 हजार 20 हैं। उपलब्ध पदों पर अब दोबारा नियुक्तियां किया जाना आवश्यक हो गया है। पटवारियों के बढ़ते कारोबार, उपयोग्यता को देखते हुए 5,204 नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रदेश में तीन साल में पटवारियों की भर्ती की जाएगी।

इन प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली

  • शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) में अतिथि प्रवक्ताओं के मानदेय पर कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। ITI में अतिथि शिक्षकों 125 रुपये प्रति घंटा, अधिकतम 5 घंटे दिए जाएंगे। कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

  • कैबिनेट ने रिहंद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं पांगरी मध्यम (होज) सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं के शुरु होने से प्रदेश के 175 ग्रामों के किसान लाभान्वित होंगे।
  • किसान हमारे अन्नदाता हैं और अर्थव्यवस्था का आधार भी। प्रदेश के किसानों को उनकी फसल के उचित दाम सुनिश्चित करने के प्रयोजन से आज कैबिनेट में गेहूं के निर्यात पर प्रेजेंटेशन और इसकी अलग-अलग वैरायटी सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें- MP में पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई रद्द, IT इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश

संबंधित खबरें...