
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सोमवार सुबह लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजघाट कॉलोनी स्थित एसडीएम के रीडर देवेंद्र मुड़िया के घर लोकायुक्त ने छापा मारा है। बता दें कि मुड़िया पर ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की लगातार शिकायत मिलने पर की गई है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम जांच पड़ताल कर रही है।
ग्वालियर लोकायुक्त की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर लोकायुक्त की टीम को दतिया एसडीएम के रीडर देवेंद्र मुड़िया के घर आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिली थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने राजघाट कॉलोनी में स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान लोकायुक्त की टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। माना जा रहा है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।