
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बुधवार को EOW की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करकबेल में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री (जूनियर इंजीनियर) को जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि आरोपी अधिकारी का नाम वीरेंद्र सिंह चौहान है, वो बिजली चोरी का केस खत्म करने के बदले 15 हजार रुपये की घूस ले रहा था।
ये भी पढ़ें- रायसेन : सराफा व्यापारी ने इस बात को लेकर पत्नी और बच्चों को दिया जहर, फिर उठाया ये कदम
क्यों मांगी थी घूस ?
इस बारे में बरगी (नरसिंहपुर) निवासी जगदीश सिंह राजपूत ने EOW जबलपुर में शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके खेत से डोरी जब्त कर बिजली चोरी का केस खत्म करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद EOW की टीम में शामिल डीएसपी मनजीत सिंह, निरीक्षक शशिकला मस्कूले, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी की टीम ने प्लान बनाकर कनिष्ठ यंत्री को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग