
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने रायगढ़ कलेक्टर समेत कई राज्य के कई अफसरों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ये सभी अफसर सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजे से ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की है।
ईडी ने इन अधिकारियों के यहां मारे छापे
1- सीएमओ में उप सचिव सौम्या चौरसिया (दुर्ग)
2- सीए विजय मालू (देवेंद्र नगर, रायपुर)
3- रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू
4- अग्नी चंद्रशेखर (महासमुंद) और सूर्यकांत तिवारी (रायपुर)
5- खनन प्रमुख आईएएस जेपी मौर्या (रायपुर)
क्यों हो रही छापेमार कार्रवाई?
बताया जा रहा है कि, हाल के समय में छत्तीसगढ़ में यह सबसे बड़ी छापेमारी है। दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। जिन अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की गई है, उनमें से अधिकतर सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं। पूरा मामला कोयले से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इससे पहले कुछ नेताओं के घरों में आईटी की रेड पड़ी थी।
इससे पहले इसी साल जून में आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत 7 जगहों पर छापेमारी की थी। अन्य पांच ठिकाने बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी से जुड़े थे।