
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी को हटाने बाद एक और बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, सोमवार को सीएम झाबुआ जिले के दौरे पर थे। वहां जनता ने सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं। इसके बाद सीएम ने मंगलवार सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं। रजनी सिंह (अपर आयुक्त, राजस्व इंदौर) को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज का बड़ा एक्शन : स्टूडेंट्स से अभद्रता पर झाबुआ SP को हटाया, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- CM शिवराज का बड़ा एक्शन : स्टूडेंट्स से अभद्रता पर झाबुआ SP को हटाया, जानें पूरा मामला
एक दिन पहले एसपी को सस्पेंड किया था
सीएम शिवराज ने एक दिन पहले झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, एसपी ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर DGP को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए। SP को पहले भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया। फिर जांच के बाद दोपहर में निलंबन की कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने #झाबुआ_कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया।@ChouhanShivraj @collectorjhabua pic.twitter.com/8ev7VsNewH
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) September 20, 2022