
दिल्ली/ भोपाल। प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी के रूप में तैनात किया है। MP में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन की इन नियुक्तियों को बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है। असल में इन दिनों प्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, ऐसे में पार्टी ने चुनाव का सारा दारोमदार संगठन का लंबा अनुभव रखने वाले भूपेंद्र यादव और मैनेजमेंट के मास्टर माने जाने वाले अश्विनी वैष्णव के हाथों में सौंपने का फैसला लिया।
तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान मे भी तैनाती
पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए भाजपा ने संगठन के काम-काज के बेहद अनुभवी ओमप्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी बनाने का फैसला लिया है। माथुर, पूर्व में गुजरात और महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी रहे हैं और वर्तमान में यूपी जैसे अहम राज्य का प्रभार उनके पास है। ओमप्रकाश माथुर की मदद के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ में सहचुनाव प्रभारी तैनात किया गया है।
तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को प्रदेश चुनाव प्रभारी और सुनील बंसल को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा राजस्थान में कांग्रेस सरकार को दोबारा सत्ता में आने से रोकने की उम्मीद के साथ राजस्थान में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाने का फैसला लिया है। जोशी के सहयोग के लिए गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल एवं हरियाणा में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए कुलदीप विश्नोई को प्रदेश सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम आवास पर बैठक के बाद से लग रहे थे कयास
विगत सप्ताह पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद से संगठन के स्तर पर होने वाले बदलावों को लेकर कयास लग रहे थे। इसके बाद 4 जुलाई को पंजाब, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए गए थे। आज पार्टी ने चुनाव के नजरिए से बेहद अहम चार राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर ये साफ संदेश दिया है कि आने वाले दिनों में और भी कई बदलाव सियासी जमीन पर उतरते दिखाई देंगे।
#भोपाल_दिल्ली : #भूपेंद्र_यादव होंगे #मध्य_प्रदेश भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी, #अश्विनी_वैष्णव को बनाया गया सह चुनाव प्रभारी, राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी चुनाव प्रभारी एवं चुनाव सह प्रभारियों की हुई नियुक्ति, देखें #ORDER @byadavbjp #MPElection2023 #चुनाव #बीजेपी… pic.twitter.com/1Dc0tBiUh3
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 7, 2023
ये भी देखें – सीधी पेशाब कांड : सिंगर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR दर्ज, आरोपी को RSS की ड्रेस में दिखाया; शेयर किया ये पोस्ट