
पचमढ़ी मैराथन को लेकर भोपाल के रनर्स का उत्साह देखते बना। भोपाल से 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। मप्र टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से एडवेंचर एंड यू द्वारा हुई मैराथन में देशभर से 1165 धावकों ने हिस्सा लिया और पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 42 किलोमीटर, 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी कैटेगरी में दौड़ लगाई। इस मैराथन में भोपाल से अलग-अलग कैटेगरी में भास्कर लंजे, जामरान हुसैन, निकिता मंडलोई, धर्मेंद्र जोगी, कर्नल संजय पांडे, सुधीर मोदी, अंजना राजकंवर, स्वर्णिमा शुक्ला, सोनाली पाठक, युविका मेरोथा, डॉ. कामिनी सोनी, तबस्सुम, आन्या जोशी, आयुषा आर्य, डॉ. गीता सोनी, डॉ. संस्मृति मिश्रा, पूर्वा फडनीस पोडियम विजेता रहीं। वहीं भोपाल की सात साल की मानवी खाकरे ने 5 किमी की रनिंग पूरी की।
73 साल की उम्र में की 10 किमी रनिंग
मैंने अपने बेटे डॉ. गौरव शर्मा के साथ एक साल पहले ही रनिंग करना शुरू किया। बेटे ने मोटिवेट किया कि पचमढ़ी मैराथन में साथ रनिंग करेंगे। बेटे के साथ यह अनुभव यादगार रहा। मैंने 10 किमी की रनिंग पूरी की। पूरे साल फिटनेस और स्टेमिना पर ध्यान दिया। अब जब मौका मिलता है बेटे के साथ रनिंग प्रैक्टिस करता हूं। -राकेश शर्मा, मैराथन रनर