अन्यखेलताजा खबरभोपाल

भोपाल की पावनी सकपाल बनीं देश की यंगेस्ट ‘ आयरनमैन’

7 घंटे 22 मिनट में पूरी की स्वीमिंग, साइकलिंग और रनिंग, फिलीपींस के दावाओ में हुआ था कॉम्पिटिशन

प्रीति जैन-भोपाल। भोपाल की 18 वर्षीय पावनी सकपाल भारत की सबसे युवा आयरनमैन बन गईं हैं। फिलीपींस में आयोजित आयरमैन कॉम्पिटिशन को जीतकर उसने यह खिताब हासिल किया। 18 से 25 साल की कैटेगरी में दुनिया भर से सिर्फ 6 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें भारत से इकलौती पावनी ही प्रतिभागी थीं। पावनी कक्षा 12 वीं की स्टूडेंट्स हैं और नीट की तैयारी के साथ ही उन्होंने आयरनमैन की तैयारी की।

कोचिंग और स्कूल से पहले पावनी वन विहार जाकर अल्टरनेट डे पर 50 किमी साइकलिंग करती थीं, क्योंकि कॉम्पिटिशन में उन्हें लगातार 90 किमी साइकलिंग करना थी। आयरनमैन टाइलट को हासिल करने के लिए पावनी ने पैसिफिक ओशियन स्वीमिंग, साइकलिंग और फिर रनिंग की और निर्धारित समय से पहले इस प्रतियोगिता को पूरा किया।

हार्डवर्क और कॉन्फिडेंस से प्राप्त की सफलता

यूं तो मैं फिटनेट को लेकर बचपन से ही सतर्क रही हूं, लेकिन 6 महीने से सिर्फ इस टाइटल को जीतने के लिए सुबह रनिंग व साइकलिंग और शाम को स्वीमिंग करती थी। यह आसान नहीं था, क्योंकि स्कूल और नीट की पढ़ाई साथ चल रही थी। मुझे सिर्फ सोने के लिए रात का समय मिल पाता था। पापा प्रवीण सकपाल साल 2017 में खुद भी आयरनमैन रह चुके हैं तो ट्रेनिंग भी उन्होंने ही दी। (जैसा पावनी ने फिलीपींस से फोन पर बातचीत में बताया)

8:30 घंटे में खिताब जीतने के लिए मिला टारगेट

  • 1.9 किमी : स्वीमिंग पैसिफिक ओशन
  • 90 किमी : साइकलिंग
  • रनिंग : 21 .1 किमी (पावनी ने यह लक्ष्य 7: 22 घंटे में पूरा किया।)

संबंधित खबरें...

Back to top button