भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में घने कोहरे का असर: राजाभोज एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी… यातायात प्रभावित, कई फ्लाइट्स कैंसिल

भोपाल। नए साल के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी भोपाल में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे ने आम जीवन के साथ-साथ हवाई यातायात भी प्रभावित किया। राजाभोज एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो होने के कारण उड़ानें लेट हो गईं। भोपाल में एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स घने कोहरे के चलते लैंड नहीं कर पाईं। वहीं इंडिगो की दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद फ्लाइट लेट हो गई। इसके अलावा कुछ फ्लाइट कैंसल कर दी गईं हैं।

30 मिनिट तक आसमान में ही घूमती रहीं फ्लाइट्स

घने कोहरे की वजह से भोपाल में एयर ​इंडिया की दो फ्लाइट्स करीब 30 मिनिट तक आसमान में ही घूमती रही। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद एअर इंडिया की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया।

इंडिगो की फ्लाइट्स लेट

इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट भी खराब मौसम की वजह से लेट हो गई है। फ्लाइट सुबह 8:00 बजे भोपाल पहुंचती है। अब यह दोपहर करीब 12:00 बजे तक भोपाल पहुंचेगी। यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही इंतजार करने को कहा गया है। इसके अलावा इंडिगो की मुंबई और हैदराबाद फ्लाइट भी देर से आएगी। वहीं इंडिगो की बेंगलुरु उड़ान कैंसिल हो गई है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, लो विजिबिलिटी के कारण विमानों को टेकऑफ होने एवं लैंड होने अनुमति नहीं मिलती। मौसम ठीक होते ही हवाई यात्रा सामान्य हो जाएगा। एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट्स लेट होने के चलते यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही स्वल्पाहार कराने की व्यवस्था की है।

शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

एमपी के ज्यादातर जिलों में तापमान लुढ़ककर 9 डिग्री तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये गिरकर तीन डिग्री तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों तक ग्वालियर, चंबल और खजुराहो में कोहरा तो भोपाल, इंदौर समेत अन्य इलाकों में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है।

जनवरी में एक साथ कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छी ठंड और शीतलहर का असर दिखाई देगा। कई शहरों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तेज सर्दी और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें-  भोपाल के ईदगाह हिल्स और खानू गांव में भी चलेंगी रेड बस, इसी महीने आ सकती है 30 CNG बसें

संबंधित खबरें...

Back to top button