ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : सड़क हादसे में मामा-भांजे सहित तीन की मौत, एक की हालत नाजुक, आमने-सामने से भिड़ी दो बाइकें

भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित हरीपुरा गांव में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में मामा-भांजे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज आनंद नगर स्थित एक निजी अस्पताल में जारी है। हादसा रात रविवार रात 10 बजे हुआ। सोमवार दोपहर तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम हमीदिया अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में 18 वर्षीय अर्जुन बंजारा, उसके मामा गोपाल बंजारा और 55 वर्षीय रामजी बंजारा शामिल हैं। अर्जुन अपने दोस्त आकाश बंजारा के साथ भोपाल के हरीपुरा गांव में रहने वाली अपनी बहन सीमा के घर आया था। शाम 6 बजे दोनों दोस्त यहां पहुंचे और रात 10 बजे अपने गांव देवगढ़ नरसिंहगढ़ लौटने के लिए निकले।

इसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई, जिस पर अर्जुन के मामा गोपाल बंजारा और उनके रिश्तेदार रामजी बंजारा सवार थे। दोनों बाइकों की गति तेज होने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हेलमेट नहीं पहने होने से सिर में आई गंभीर चोटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जिससे तीनों मृतकों के सिर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना में घायल रामजी बंजारा छोटे किसान थे, जबकि गोपाल बंजारा ड्राइवर का काम करते थे। अर्जुन अपने पिता के साथ मेहनत-मजदूरी में हाथ बंटाता था।

अस्पताल में तीन घंटे के भीतर तीनों ने तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन घंटे के भीतर अर्जुन, गोपाल और रामजी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बचा एकमात्र घायल व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

परिवार में छाया मातम, पिता का रो-रोकर बुरा हाल

अर्जुन के पिता ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना देर रात रिश्तेदारों से मिली। सोमवार सुबह जब वे भोपाल पहुंचे तो अस्पताल की मॉर्चुरी में अपने बेटे का शव देखा। उन्होंने बताया कि अर्जुन परिवार का छोटा बेटा था और 12वीं पास करने के बाद उनके साथ काम करता था। इस दर्दनाक घटना से देवगढ़ नरसिंहगढ़ और तिकोदा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : स्कूलों की मनमानी पर रोक, किसी एक दुकान से किताबें और यूनिफार्म खरीदने पर रोक, प्रदेश के कई जिलों के पालकों को भी इंतजार

संबंधित खबरें...

Back to top button