
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक और युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली है। मामला सुभाष नगर फाटक के पास का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर एमपी नगर थाना और ऐशबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले की प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
नरसिंहपुर के रहने वाले हैं दोनों
जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती की उम्र करीब 20-21 वर्ष बताई जा रही है। दोनों नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। दोनों 13 सितंबर की रात को घर से निकल गए थे, जिसके बाद शनिवार (16 दिसंबर) सुबह उनकी लाश भोपाल में पेड़ पर लटकी हुई मिली। नरसिंहपुर से दोनों के परिजन भोपाल आ गए हैं। पुलिस परिजनों से बात करके पूरे मामले की जांच करेगी। प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग का मामला होने की संभावना जताई जा रही है।
देखें वीडियो- https://twitter.com/psamachar1/status/1702932302580371901