
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। दो बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के गहने और कैश लूट लिया। हेलमेट पहकर आए बदमाशों ने कट्टा दिखाकर दुकानदार डराया और लूट को अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर लुटेरों को तलाश रही है।
हेलमेट लगाकर आए थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। रचना नगर निवासी मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रात करीब 10 बजे वह दुकान बंदकर घर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और हेलमेट लगाकर उनकी दुकान में घुस गए। जिसके बाद कट्टा अड़ाकर कहा कि जो भी नकदी है वह निकाल दो। इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी से नकदी निकालकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर लुटेरों को तलाश रही है।
मनोज के हाथ पर चाकू से किया हमला
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय एक बदमाश ने मनोज के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मनोज के बयान लेने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लूटे गए माल की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।
शराब कारोबारी से 12 लाख की लूट
हाल ही में 7 अगस्त को भी भोपाल में ही विधायक और सांसदों की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रचना टॉवर में 12 लाख की लूट हुई थी। यहां दो बदमाशों ने एक फ्लैट में बने शराब कंपनी के ऑफिस में घुसकर मैनेजर को कट्टा अड़ाया। फिर पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए थे। कारोबारी का ऑफिस रचना टावर स्थित सीनियर एम-1 के फ्लैट नंबर 108 में था। बदमाशों ने कंपनी के कलेक्शन एजेंट वीरेंद्र गुप्ता का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस कंपनी के पुराने मुनीम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार है। गबन के शक में आरोपी मुनीम को शराब कंपनी से निकाल दिया गया था। बदला लेने की नीयत से उसने लूट की साजिश रची।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : शराब कारोबारी से लूट, दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटे 12 लाख, घटना का CCTV वायरल