ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : ससुर की जासूसी करने ‘बुर्का’ पहनकर पहुंचा दामाद, जूते ने बिगाड़ा पूरा खेल, लोगों ने जमकर की धुनाई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दामाद को अपने ससुर पर शक था, तो उसने ससुर की जासूसी के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई।सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, तभी अचानक उनकी एक गलती ने सारी पोल खोल दी। अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जूते देखकर हुआ शक, फिर…

दरअसल, ये पूरा मामला बागसेवनिया थाने के अमराई इलाके का है। यहां बागसेवनिया इलाके में एक दामाद ससुर की जासूसी करने पहुंच था। इसमें हैरानी वाली बात तो यह है कि युवक बुर्का पहनकर अपने साथियों के साथ उनके घर गया था। इस दौरान सभी ने बुर्का पहना हुआ था, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके। इतना ही नहीं वहां दामाद महिला की आवाज में ससुर से अश्लील बातें करने लगा। तभी परिवार की नजर उनके जूते पर पड़ी, उनको शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद परिवार ने फौरन इन युवकों को पकड़ लिया, फिर जब दोनों का चेहरा सामने आया तो लोगों का गुस्सा ही फूट पड़ा। जमकर तीनों युवकों की पिटाई की गई।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…

थाने में लिखित शिकायत दर्ज

ये घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। जबकि 24 अक्टूबर को ससुर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने कहा कि अमराई क्षेत्र के राजेश कुमार (50) ने शिकायत की थी। 3 लड़के बुर्का पहनकर घर में मारपीट कर लूटपाट की नीयत से घुसे थे। जब बुर्का हटाया तो युवकों में से एक युवक उनका दामाद निकला। फिलहाल मामले में लिखित शिकायत की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- रीवा में महिला से गैंगरेप के सभी आरोपी गिरफ्तार, एक को रायपुर से पकड़ा; पिकनिक पर गए थे दंपति

संबंधित खबरें...

Back to top button