ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी; कल दो जवान हुए थे शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में रविवार (11 अगस्त) को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से कुछ देर के लिए फायरिंग हुई। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में और सुरक्षाबल को भेजा गया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।

इलाके में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस नौनट्टा, नागेनी पेयास ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसके साथ ही बड़े स्तर पर नौनट्टा के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कल दो जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

एक दिन पहले शनिवार (10 अगस्त) को सुरक्षाबलों को अनंतनाग के कोकेरनाग बेल्ट के अहलान गागरमांडू जंगल में 10,000 फीट की ऊंचाई पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबल और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे। वहीं 3 जवान और 2 नागरिक घायल हुए थे। इनमें से एक नागरिक की अस्पताल में मौत हो गई। यहां भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

डोडा मुठभेड़ में शामिल थे आतंकी

माना जा रहा है कि, अनंतनाग मुठभेड़ में शामिल आतंकी 16 जुलाई को डोडा के मुठभेड़ में शामिल थे। सुरक्षाबलों से बचने के बाद वे किश्तवाड़ जिले से अनंतनाग आए हैं। 15 जुलाई को डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे।

कठुआ पुलिस ने 4 आतंकियों के स्केच किए जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ पुलिस और सेना के जवान संयुक्त अभियान चला रहे हैं। रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू संभाग में आतंकी हमले बढ़ गए। इसी के चलते कठुआ पुलिस ने शनिवार (10 अगस्त) को 4 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। पुलिस ने घोषणा की है कि उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए मिलेंगे। हर आतंकी पर 5 लाख का इनाम रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के में देखा गया था। ये चारों आतंकी 8 जुलाई को मचेड़ी और 11 जून को चटरगला आतंकी हमले में शामिल थे। इन हमलों में सेना के 5 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे।

जम्मू संभाग में बड़े आतंकी हमले

  • 11 अक्तूबर 2021 : चमरेल पुंछ, 5 जवान शहीद
  • 14 अक्तूबर 2021 : भाटादूड़ियां, 4 जवान शहीद
  • 20 अप्रैल 2023 : भाटादूड़ियां, 5 जवान शहीद
  • 5 मई 2023 : केसरी पर्वत राजोरी, 5 जवान शहीद
  • 22 नवंबर 2023 : कालाकोट राजोरी, दो अफसर सहित 4 शहीद
  • 8 जुलाई 2024 : कठुआ, 5 जवान शहीद
  • 15 जुलाई 2024 : डोडा, 4 जवान शहीद

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल; एनकाउंटर जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button