ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

आज राजा भोज की मूर्ति से शुरू होगी भोपाल गौरव दौड़, 4500 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सीएम शिवराज सिंह चौहान दिखाएंगे भोपाल गौरव दौड़ को हरी झंडी

भोपाल गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ 31 मई को सुबह 6.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वे वीआईपी रोड से शुरू हो रही भोपाल गौरव दौड़ का फ्लैग ऑफ करेंगे। यह दौड़ राजाभोज की मूर्ति से शुरू होगी, जो विभिन्न रास्तों से होते हुए बोट क्लब पर पहुंचेगी। इस दौड़ में भाग लेने के लिए लगभग 4500 से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस दौरान 500 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 4 जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े विभिन्न आयोजन होंगे। सभी आयोजनों में जनता का प्रवेश निशुल्क रहेगा।

विलीनीकरण की कहानी सुनाएंगे मनोज मुंतशिर

1 जून को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल, गीतकार मनोज मुंतशिर, कॉमेडियन कृष्णा-सुदेश की प्रस्तुति होगी। गीतकार मनोज मुंतशिर राजा भोज के इतिहास से लेकर 1 जून 1949 को भोपाल के विलीनीकरण और वर्तमान में स्वच्छता व प्राकृतिक सुंदरता से प्रसिद्धि पा रहे भोपाल की कहानी को अपने शब्दों में सुनाएंगे। गायिका श्रेया घोषाल 2 घंटे की लाइव प्रस्तुति देंगी।

बिट्टन मार्केट में लजीज व्यंजनों का जायका

31 मई को बिट्टन मार्केट, दशहरा मैदान में पांच दिवसीय फूड फेस्टिवल का शुभारंभ शाम 6:30 पर होगा। यहां विभिन्न प्रांतों के व्यंजनों के 45 स्टॉल लगेंगे। फेस्टिवल में हस्तशिल्प एवं हथकरघा के भी स्टॉल लगेंगे।

 जून को पहली बार होगा लेजर शो

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार 1 जून को लेजर शो के माध्यम से भोपाल के मनोरम दृश्यों एवं विलीनीकरण से संबंधित दस्तावेजों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह लेजर शो 10 मिनट का होगा।

वॉटर कार्निवल का ले सकेंगे आनंद

31 मई को सुबह 8 बजे बड़ी झील में वॉटर कार्निवल शुरू होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button