
भोपाल। राजधानी में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। लंबे अरसे से एक ही थानों में जमे पुलिसकर्मी इधर से उधर किए गए हैं। जोन 1 में आने वाले थाना क्षेत्रों के उपनिरीक्षक, एएसआई, हवलदार और आरक्षक समेत 262 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। जोन 1 डीसीपी साई कृष्णा ने आदेश जारी किया है।