
नई दिल्ली। देश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं, जबकि अभी 3 चरण बाकी हैं। इसबीच लोकसभा चुनाव के लिए उतरे विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के हलफनामे को लेकर नया खुलासा हुआ है। इसके तहत देश में जितने भी बड़े नेता हैं, उनके पास प्रॉपर्टी का तो बहुत अंबार है, लेकिन उनके पास खुद की एक कार भी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह भी शामिल हैं।
इसके साथ ही विपक्षी नेताओं में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ओवैसी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं, जिनके पास प्रॉपर्टी तो इतनी है कि कई महंगी कारें खरीद सकते हैं, लेकिन हलफनामे के मुताबिक ये सभी बड़े नेता खुद की कार के मालिक तक नहीं हैं। बता दें, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की 25 मई तथा सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।
जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल निर्दलीय उतरेगा
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी सिख अमृतपाल सिंह (31) खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा। उसका नामांकन मंजूर हो गया है। चुनावी हलफनामे के अनुसार उसके पास महज 1,000 रुपए की संपत्ति है। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख सिंह का नामांकन पत्र उसके चाचा ने तरनतारन जिले में दाखिल किया था। हलफनामे के मुताबिक सिंह के पास कोई चल या अचल संपत्ति नहीं है।
वाराणसी सीट से श्याम रंगीला समेत 38 लोगों का पर्चा खारिज
यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला समेत 38 लोगों का पर्चा निरस्त हो गया है। वहीं 17 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इसबीच पर्चा निरस्त होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सकें कि लोकतंत्र कितना खतरे में है। उन्होंने कहा कि मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं, लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। अब सोचता हूं कि कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है, राजनीति मेरे बस की बात नहीं।
अमित शाह: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर से नामांकन दाखिल किया और हलफनामे के अनुसार उनके पास 36 करोड़ रुपए की संपत्ति, उनकी पत्नी सोनल शाह के पास 31 करोड़ रु. से ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि उनके पास कार नहीं है।
राजनाथ सिंह: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 6.36 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। हालांकि, उनके पास एक रिवॉल्वर और एक डबल बैरल बंदूक है, लेकिन उनके पास एक भी कार नहीं है।
राहुल गांधी: केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनावी हलफनामे में 20 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है, लेकिन उनके पास कोई वाहन या आवासीय फ्लैट नहीं है।
सुप्रिया सुले: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की बेटी और महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी- एसपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले की कुल संपत्ति 166.5 करोड़ रुपए है। उनके नाम पर भी कोई कार रजिस्टर्ड नहीं है।
मनोहर लाल खट्टर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जो वर्तमान में करनाल लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.27 करोड़ रुपए की संपत्ति है, लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है।
अखिलेश यादव: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास 26.34 करोड़ रुपए की संपत्ति है। लेकिन उनके पास भी अपनी कोई कार नहीं है।
डिंपल यादव: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पास 15 करोड़ रुपए की संपत्ति है। अपने पति अखिलेश यादव की तरह उनके पास भी कोई कार नहीं है।
राजीव चन्द्रशेखर: केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के शशि थरूर के सामने केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर चुनावी मैदान में हैं और उनके पास 1,000 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 23.65 करोड़ रुपए नकद और उनके नाम पर कोई पंजीकृत वाहन नहीं है।
एचडी कुमारस्वामी: कर्नाटक की मांड्या सीट से जद (एस) के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनीता की कुल संपत्ति लगभग 217.21 करोड़ रुपए की है। पूर्व सीएम के पास कार नहीं है। हालांकि उनके पास एक ट्रैक्टर है।
कोम्पेला माधवी लता: कोम्पेला माधवी लता को हैदराबाद में असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ भाजपा ने खड़ा किया है। राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शुमार माधवी की संपत्ति 220 करोड़ रुपए से अधिक है। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई कार भी नहीं है।